वजीरगंज में गैर समुदाय की बच्ची ने भी दिया सूर्य को अर्घ्य, ग्रामीणों ने सराहा
वजीरगंज। आस्था किसी धर्म की मोहताज नहीं होती। सोमवार की सुबह एक गैर हिन्दू समुदाय की बच्ची को सूर्योपासना कर अर्घ्य दिया। वहीं 11 वर्षीया बच्ची रीवा खातून के साथ रही उसकी माता एवं पिता मो. गुड्डू ने...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गयाMon, 20 Nov 2023 12:22 PM
ऐप पर पढ़ें
वजीरगंज। आस्था किसी धर्म की मोहताज नहीं होती। सोमवार की सुबह एक गैर हिन्दू समुदाय की बच्ची को सूर्योपासना कर अर्घ्य दिया। वहीं 11 वर्षीया बच्ची रीवा खातून के साथ रही उसकी माता एवं पिता मो. गुड्डू ने बताया कि शारीरिक दोष निवारण मनोकामना पूर्ति की आस से इस व्रत को विगत् पांच वर्षों से उसकी बच्ची कर रही है। पहले कुछ वर्षों तक पड़ोसी के सहयोग से उपासना की और अब वह खुद इसे पूर्ण करने में लगी है। उसे सूर्योपासना की विधी को करते देख कई ग्रामीणों ने अपने - अपने मोबाईल में तस्वीर उतारी तथा बच्ची के इस कार्य को सराहा।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
