ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाजीबीएम कॉलेज: दो-दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

जीबीएम कॉलेज: दो-दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

जीबीएम कॉलेज: दो-दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

जीबीएम कॉलेज: दो-दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू
हिन्दुस्तान टीम,गयाMon, 24 Feb 2020 09:04 PM
ऐप पर पढ़ें

जीबीएम कॉलेज में सोमवार से दो-दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिता के तहत छात्राओं के बीच शतरंज, कैरमबोर्ड तथा बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसमे सभी प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। छात्राओं के मध्य आयोजित सभी प्रतियोगिता का परिणाम समारोह के द्वितीय दिवस समापन के दरम्यान घोषित किया जाएगा। प्रतियोगिताओं के पहले दिन सबसे आकर्षण और उमंग का केन्द्र रहा। प्रधानाचार्य प्रो० अशरफ ने सिक्का उछाल कर टॉस किया जिसमें टीचर्स विजयी हुए और बैटिंग करने का निर्णय लिया। यह मैच 6 ओवर का था जिसमें शिक्षकों की ओर से डॉ श्वेता सिंह, डॉ नगमा शादाब, डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, ईमा हुसैन तथा डा पवन कुमार पाण्डेय ने बैटिंग करते हुए पांच विकेट गंवा कर कुल 22 रन बनाए। जवाब में शिक्षकेत्तर कर्मी अर्पणा कुमारी, अभिषेक कुमार, विवेक कुमार, नीरज कुमार, सुनील कुमार तथा विक्रम कुमार ने 4 विकेटों की हानि पर 4 ओवर 4 गेंदों में कुल 23 रनों को बना कर जीत हासिल की। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्राचार्य प्रो जावेद अशरफ सहित खेलकूद प्रभारी डॉ किरण बाला ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें