ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयागया जंक्शन: स्पेशल जनशताब्दी में आधे घंटे पहले भी मिल पायेगा रिजर्वेशन टिकट

गया जंक्शन: स्पेशल जनशताब्दी में आधे घंटे पहले भी मिल पायेगा रिजर्वेशन टिकट

गया जंक्शन: स्पेशल जनशताब्दी में आधे घंटे पहले भी मिल पायेगा रिजर्वेशन टिकट

गया जंक्शन: स्पेशल जनशताब्दी  में आधे घंटे पहले भी मिल पायेगा रिजर्वेशन टिकट
हिन्दुस्तान टीम,गयाTue, 14 Jul 2020 05:30 PM
ऐप पर पढ़ें

गया जंक्शन से होकर पटना-रांची-पटना के बीच प्रतिदिन चलने वाली स्पेशल जनशताब्दी एक्सप्रेस को आंशिक रूप से रद्द किए जाने व गया-पटना के बीच परिचालन बहाल रखने के बाद ट्रेन में भीड़ काफी कम हो गई है। ऐसी स्थिति को लेकर रेलवे ने गया जंक्शन से स्पेशल जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन चलने के आधे घंटे पहले तक रिजर्वेशन टिकट उपलब्ध कराने की सुविधा दी है। पटना-रांची-पटना के बीच 13 जुलाई से इस ट्रेन का परिचालन को आंशिक रूप से अगले आदेश तक रद्द कर दिया है। ऐसी स्थिति में यह ट्रेन फिलहाल गया-पटना के बीच ही परिचालित हो रही है। जनशताब्दी एक्सप्रेस: पटना-गया के बीच दो फेरा चलाने की मांग पटना-रांची-पटना के बीच प्रतिदिन चलने वाली स्पेशल जनशताब्दी एक्सप्रेस को फिलहाल गया-पटना के बीच चलाया जा रहा है। ऐसी स्थिति को देखते हुए दैनिक रेल यात्री संघ ने पूर्व मध्य रेलवे के जीएम तथा दानापुर व डीडीयू रेल मंडल के प्रबंधक से जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन गया से पटना के बीच चलेगी तब तक इसका फेरा बढ़ाने की मांग की है। यह ट्रेन पटना से चलकर सुबह 8:00 बजे गया जंक्शन पहुंच जाती है और रात में 9:00 बजे पटना के लिए चलती है। इस बीच यह ट्रेन गया जंक्शन पर ही खड़ी रहेगी। स्पेशल जनशताब्दी एक्सप्रेस का फेरा बढ़ाने की मांग करने वालों में दैनिक रेल यात्री संघ के नेता उदय श्रीवास्तव, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य महेश शर्मा, ग्रैंडकार्ड पैसेंजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके जैन, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें