ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयागया जंक्शन: 360 में मात्र दो रेल यात्री मिले कोरोना संक्रमित

गया जंक्शन: 360 में मात्र दो रेल यात्री मिले कोरोना संक्रमित

गया। गया जंक्शन पर सोमवार को पांच ट्रेनों से उतरे यात्रियों की कोरोना जांच

गया जंक्शन: 360 में मात्र दो रेल यात्री मिले कोरोना संक्रमित
हिन्दुस्तान टीम,गयाMon, 10 May 2021 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

गया। गया जंक्शन पर सोमवार को पांच ट्रेनों से उतरे यात्रियों की कोरोना जांच की गई। इसमें दो ट्रेनों से दो यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। रेल सूत्रों ने बताया कि

फिरोजपुर एक्सप्रेस के 128 तथा कालका एक्सप्रेस के 130 यात्रियों की जांच में एक-एक यात्री कोरोना पॉवजेटिव पाए गए। देहरादून एक्सप्रेस, जोधपुर एक्सप्रेस व मुम्बई मेल के 136 यात्रियों की जांच में सभी निगेटिव मिले। (हि.स.)

गुरारू में 260 लोगों का लगा वैक्सीन

गुरारू।एक संवाददाता : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुरारू में सोमवार को 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए सैकड़ों लोगों कोरोना वैक्सीन दिया गया । स्वास्थ्य प्रबंधक रंजीत कुमार रंजन ने बताया की 18 वर्ष के उपर 194 लोगों को प्रथम डोज एंव 66 लोगों को कोरोना वैक्सीन का दुसरा डोज दिया गया है । टोटल 260 लोगों को लगा वैक्सीन । हालांकि वैक्सीन सेंटर पर प्रर्याप्त संख्या में सुरक्षा नहीं मिलने के कारण हंगामा होने लगता है। जिससे वैक्सीन करने में काफी परेशानी हो रही है ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें