ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ बिहार गयागया जंक्शन: पहले 85 लाख से किया पीसीसी निर्माण, अब तोड़कर बना रहे डिर्पाचर ब्लॉक

गया जंक्शन: पहले 85 लाख से किया पीसीसी निर्माण, अब तोड़कर बना रहे डिर्पाचर ब्लॉक

गया जंक्शन के डेल्हा साइड स्टेशन परिसर में पहले करीब 85 लाख रुपये की लागत से पीसीसी निर्माण किया गया। पीसीसी का निर्माण कार्य उद्घाटन की आस में ही...

गया जंक्शन: पहले 85 लाख से किया पीसीसी निर्माण, अब तोड़कर बना रहे डिर्पाचर ब्लॉक
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गयाTue, 07 Feb 2023 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

गया जंक्शन के डेल्हा साइड स्टेशन परिसर में पहले करीब 85 लाख रुपये की लागत से पीसीसी निर्माण किया गया। पीसीसी का निर्माण कार्य उद्घाटन की आस में ही था कि अब उसे तोड़कर डिर्पाचर ब्लॉक बनाया जा रहा है। गया जंक्शन पर डेल्हा साइड में डिर्पाचर ब्लॉक बनाने के लिए पीसीसी लेबल सड़क तथा पूरा परिसर तोड़ने का काम तेज कर दिया गया है। पीसीसी तोड़ने के लिए तीन-तीन जेसीबी लगाया गया है। बताया गया कि सम्भवतः दस हजार एक्वायर फीट का पीसीसी को तोड़कर दूसरे निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

रेल सूत्रों ने बताया कि लॉक डाउन के समय जंक्शन के डेल्हा साइड में रेल क्वार्टर तोड़ कर करीब 85 लाख रुपये खर्च कर बनाया गया था। नए कंट्रक्शन के तहत डेल्हा साइड में डिपार्चर ब्लॉक का निर्माण किया जाना है। बताया गया कि गया जंक्शन का बड़े प्रोजेक्ट का नक्शा पास होने के बाद भी पीसीसी सड़क निर्माण पर बड़ी राशि खर्च किया गया था। इस तरह राशि का दुरुपयोग किया जाना लोगो ने एक चिंता का विषय बताया गया। ग्रैंडकार्ड पैसेंजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके जैन ने कहा कि जब कुछ वर्ष पूर्व ही नए प्रोजेक्ट का नक्शा पारित हो गया था। उसके बावजूद इतनी बड़ी राशि खर्च कर पीसीसी का निर्माण किया गया और उसे फिर बिना उपयोग ही तोड़ कर नष्ट किया जाना एक गंभीर चिंता का विषय है। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच किया जाना अनिवार्य प्रतीत होता है। इस सम्बंध में जानकारी के लिए डीडीयू रेल मंडल के डीआरएम से मोबाइल पर सम्पर्क करने का प्रयास हिंदुस्तान अखबार द्वारा किया गया। लेकिन सम्पर्क नहीं हो सका।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
पढ़े Bihar News In Hindi लेटेस्ट बिहार न्यूज के अलावा Patna News, Bhagalpur News, Gaya News