ईवीएम और वीवीपैट का प्रथम रैंडमाइजेशन कार्य संपन्न
गया जी, कार्यालय संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर गया जिले में उपयोग की जाने वाली

विधानसभा चुनाव को लेकर गया जिले में उपयोग की जाने वाली ईवीएम व वीवीपैट मशीनों का प्रथम रैंडमाइजेशन सोमवार को समाहरणालय सभागार में किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की मौजूदगी में प्रथम रैंडमाइजेशन कार्य संपन्न हुआ। रैंडमाइजेशन कार्य भारत निर्वाचन आयोग के ईवीएम मैनेजमेंट सिस्टम (ईएमएस) पोर्टल के माध्यम से किया गया। प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) में सही पाई गयी मशीनों को गया जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में यादृच्छिक रूप से आवंटित किया गया। इस अवसर पर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद विधानसभा क्षेत्रवार आवंटित ईवीएम और वीवीपैट की सूची पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी और सभी उपस्थित प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किया।
इसके बाद यह सूची सभी मान्यता प्राप्त दलों के जिला कार्यालयों को उपलब्ध करायी गयी। अब इन मशीनों को संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन पदाधिकारियों के हवाले किया जाएगा। जिन्हें आगे स्ट्रॉन्ग रूम में दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सुरक्षित भंडारित किया जाएगा। निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, अभ्यर्थियों की सूची के अंतिम रूप से तैयार हो जाने के बाद, उन्हें भी चयनित ईवीएम और वीवीपैट की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। यह पूरा कार्य निर्वाचन आयोग के निर्धारित दिशा-निर्देशों के तहत निष्पक्ष और तकनीकी रूप से संपन्न हुआ।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




