ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयागया : इमामगंज में करंट लगने से बच्चे की मौत, सड़क जाम, आगजनी

गया : इमामगंज में करंट लगने से बच्चे की मौत, सड़क जाम, आगजनी

इमामगंज प्रखंड की सिद्धपुर पंचायत के कोसमा गांव निवासी केदार यादव के 12 वर्षीय पुत्र अतिश कुमार की मौत करंट लगने से हो गयी। गुस्साए ग्रामीणों ने डुमरिया- पटना स्टेट हाईवे 69 को बसेता गांव के पास जाम...

गया : इमामगंज में करंट लगने से बच्चे की मौत, सड़क जाम, आगजनी
हिन्दुस्तान टीम,गयाWed, 23 Oct 2019 01:21 AM
ऐप पर पढ़ें

इमामगंज प्रखंड की सिद्धपुर पंचायत के कोसमा गांव निवासी केदार यादव के 12 वर्षीय पुत्र अतिश कुमार की मौत करंट लगने से हो गयी। गुस्साए ग्रामीणों ने डुमरिया- पटना स्टेट हाईवे 69 को बसेता गांव के पास जाम कर दिया। इसके साथ ही सड़क पर टायर जलाकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारबाजी की। जाम कर रहे लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने व नंगे तार से बिजली ले जाने वालों के उपर कानूनी कार्रवाई करने मांग कर रहे थे। ग्रामीणों ने सड़क पर आगजनी कर घंटों देर तक आवाजाही ठप कर दिया। जाम इतना व्यापक था कि दोनों तरफ गाड़ियों की लम्बी लाइने लग गई। स्थानीय थाने की पुलिस घटना स्थल पर देर से पहुंचने पर ग्रामीण काफी उग्र हो गए। लोगों को अनियंत्रित होते देख पुलिस घटना स्थल से थोड़ी दूर पर जाकर कैंप कर रखी थी। इसके बाद बीडीओ जय किशन के जाम स्थल पर पहुंचकर मृतक के बच्चें के परिजनों व ग्रामीणों से मिलकर नंगे तार बिछाकर पटवन करने वाले लोगों के उपर कानूनी कार्रवाई करने व मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री परिवारिक लाभ योजना की राशि देने का आश्वासन के बाद काफी मशक्कत से जमा हटाकर परिचालन शुरू कराया गया। इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री पारिवारिक योजना का लाभ दिया जाएगा। वहीं स्थानीय मुखिया रामबली प्रसाद ने कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रुपये देने की बात कही। इधर पुलिस पदाधिकारी गुफरान अहमद ने बताया कि बिजली के करंट से एक बच्चे की मौत हुई है। इस मामले में नंगे तार बिछकार पटवन करने के लिए बिजली ले जा रहे छह किसानों के उपर मृतक के बहन रांती कुमारी के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। सोरहर नदी में गांव के पांच छह बच्चे जा रहे थे नहाने : घटना तब घटी जब गांव के पांच- छह बच्चे धान के आरी से गांव के पास सोरहर नदी में नहाने जा रहे थे। उसी दौरान आरी पर बिछा बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आगे चल रहा अतिश आ गया। जिसे बिजली के तार पर गिरते ही बच्चे शोर मचाने लगे जब तक ग्रामीण वहां पहुंचते उसकी मौत हो गई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें