Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाGaya Chamber of Commerce Delegation Meets SSP to Address City Issues and Traffic Problems

एसएसपी से मिला चैंबर का प्रतिनिधिमंडल, कई समस्याओं पर की चर्चा

गया चैंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल एसएसपी आशीष भारती से मिला और शहर में ट्रैफिक, सुरक्षा और अन्य समस्याओं पर चर्चा की। एसएसपी ने बेहतर सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया। चैंबर ने गुरुद्वारा रोड,...

एसएसपी से मिला चैंबर का प्रतिनिधिमंडल, कई समस्याओं पर की चर्चा
Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 27 Aug 2024 02:21 PM
share Share

गया चैंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को एसएसपी आशीष भारती से शिष्टाचार मुलाकात कर शहर में व्याप्त समस्याओं पर चर्चा की। चैंबर ने शहर में ट्रैफिक व जाम की समस्या से एसएसपी को अवगत कराया और इससे मुक्ति दिलाने की मांग की। इसके साथ शहर में विधि व्यवस्था व व्यपारियों की सुरक्षा पर विस्तार से चर्चा हुई। चैंबर अध्यक्ष विपेन्द्र अग्रवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने शहर के गुरुद्वारा रोड, गोसाई बाग, स्टेशन रोड, पुरानी गोदाम व अन्य जगहों पर टीओपी को और सुदृढ़ बनाने और रात्रि गश्ती बढ़ाने तथा मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग की सुविधा को और प्रभावी करने पर चर्चा की। इसपर एसएसपी ने उन्हें बेहतर सुरक्षा प्रदान करने को लेकर आश्वश्त किया। शहर की ट्रैफिक के संबंध में एसएसपी ने बताया कि पार्किंग की कमी, ओवर ब्रिज के नहीं होने के कारण यह समस्या बनी हुई है। पटवा टोली की विधि व्यवस्था और नए इंडस्ट्रियल एरिया क्षेत्र  में टीओपी की व्यवस्था के लिए भी आश्वस्त किया। इस क्रम में एसएसपी ने व्यवसायियों से अपील किया कि अपने अपने प्रतिष्ठानों के बाहर इस प्रकार से कैमरा लगाना सुनिश्चित करें कि सड़क का कवरेज आ सके। रात्रि में कैमरा बंद न हो, इसके लिए पावर बैकअप की व्यवस्था हो और कैमरा फुटेज की अलग से बैकअप की व्यवस्था हो इससे उन्हे काफी सुविधा मिल सकेगी। चौक चौराहों पर भी कैमरे की व्यवस्था हो इससे पुलिस प्रशासन को किसी भी घटना की विस्तृत जानकारी मिल सकेगी।

प्रतिनिनिधि मंडल में पूर्व अधक्ष कौशलेंद्र प्रताप, अनूप केडिया,आलोक नंदन,शिरीष प्रकाश, प्रेमनारायण पटवा, प्रमोद कुमार भदानी महा सचिव सुनील कुमार, संजय कुमार वर्मा, बीरेंद्र प्रसाद, ओम प्रकाश सेठ, अभिषेक भारद्वाज, प्रमोद भदानी, जय कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें