गया का पहला सीएनजी फिलिंग स्टेशन जीटी रोड शेरघाटी में शुरू
गया का पहला सीएनजी फिलिंग स्टेशन जीटी रोड शेरघाटी में शुरू गया का पहला सीएनजी फिलिंग स्टेशन जीटी रोड शेरघाटी में...

शेरघाटी/आमस । हिन्दुस्तान टीम
गया के जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा है कि डीजल-पेट्रोल से चलने वाले वाहनों को सीएनजी जैसे इंधन से चलने लायक बनाया जाएगा तो परिवहन विभाग की ओर से विभिन्न किस्म की रियायतें भी मिलेंगी। गुरुवार को शेरघाटी के मौलानाचक कस्बे में जीटी रोड के किनारे सीएनजी फीलिंग स्टेशन के उदघाटन के अवसर पर डीएम ने यह बात कहीं। बिहार में पड़ने वाले जीटी रोड के 200 किमी लम्बे हिस्से में यह प्रथम सीएनजी स्टेशन होने के साथ मगध प्रमंडल में भी यह पहला फिलिंग स्टेशन है।
इससे पूर्व इंडियन आयल कार्पोरेशन के पटना स्थित उपमहाप्रबंधक अनिल कुमार सिंह और डीएम अभिषेक कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इंधन भरने की शुरुआत की। मौलानाचक के अग्रवाल ऑटोमोबाइल्स नामक पेट्रोल पम्प में सीएनजी की फिलिंग युनिट लगाई गई है।
डीजल-पेट्रोल पर कम होगी निर्भरता
डीएम ने कहा कि भविष्य में पेट्रोल डीजल के प्रति निर्भरता कम करने में भी सीएनजी बड़ा सहायक होगा। डीएम का कहना था कि इस जिले में जीटी रोड, इंटरनेशनल हवाई अड्डा और ग्रांड कोर्ड रेल लाइन की मौजूदगी के साथ हर साल धार्मिक कर्मकांडों के लिए आने वाले लाखों सैलानियों की इंधन आवश्यकताओं को देखते हुए आइओसी की ओर से उठाया गया यह कदम अहम है।
उत्पादन और व्यापार में प्रदेश का हब बनेगा गया
खास यह है कि देश के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल रहे गया को सीएनजी के बढ़ते उपयोग के साथ प्रदूषण की समस्या से भी उबरने में भी आसानी होगी, हालांकि सरकार की ओर से जल जीवन हरियाली योजना के कार्यान्वयन जैसे कई उपाय और शहरी क्षेत्रों में कूड़ा निबटारे के प्रबंधन को बेहतर बनाकर प्रदूषण पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया गया है। उन्होंने डोभी के पास 1700 एकड़ भूमि का उपयोग जल्द ही उत्पादन इकाइयों के लिए किए जाने, इथनॉल उत्पादन इकाई लगाए जाने और कोलकाता से अमृतसर तक कारगो डेडिकेटेड रेलवे लाइन बिछाए जाने जैसी योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि जनभागीदारी से गया व्यापार-व्यवसाय और उत्पादन के मामले में शीघ्र ही प्रदेश में हब बनेगा।
65 रुपये के खर्च पर 30 किमी चलेगी कार
इससे पूर्व आइओसीएल के पटना स्थित डीआरएसएम अनिल कुमार सिंह ने कहा कि सीएनजी का उपयोग किफायती होने के साथ प्रदूषण को कम करने वाला भी है। उन्होंने कहा कि 65 रुपये किलो की दर से बिकने वाली सीएनजी से एक कार 30 किमी का सफर तय करती है, जबकि वही कार 105 रुपये प्रति लीटर कीमत वाले पेट्रोल से 16 किमी चलती है।
कार्यक्रम में यह भी थे मौजूद
इस मौके पर सीएनजी फिलिंग स्टेशन का संचालन करने वाले अग्रवाल ऑटोमोबाइल्स के मालिक राजू प्रसाद अग्रवाल के अलावा शेरघाटी के एसडीओ उपेंद्र पंडित, डीएसपी प्रवेंद्र भारती, आइओसी के पुष्कर कुमार, गया प्रसाद, अडाणी गैस के लोकेश कुमार और अजय सिंह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।