गुरुआ में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन
भारत विकास परिषद एवं मगध ऑब्स एंड गायनी सोसाइटी के तत्वाधान रविवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। गुरुआ के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर...

भारत विकास परिषद एवं मगध ऑब्स एंड गायनी सोसाइटी के तत्वाधान रविवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। गुरुआ के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुपम चौरसिया एवं डॉ. कुमारी आरती के नेतृत्व में हुआ। चिकित्सा शिविर का उद्वघाटन मुख्य अतिथि मगध ऑब्स गायनी सोसाईटी के चीफ संरक्षक व सलाहकार डॉ रामाधार तिवारी, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ ड़ॉ अभय शिंवा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ विमलेंदु विमल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सुषमा सिन्हा, डॉ श्वेता रानी, डॉ वीडी शर्मा, संस्था के क्षेत्रीय सचिव अमृतेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर डॉ रामाधार तिवारी ने कहा कि फॉक्सी के एनीमिया मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए बच्चियों को प्रत्येक छह महीने पर एल्बेंडाजोल की एक गोली जरूर खानी चाहिए। साथ मे सरकार द्ववारा बांटे जारहे हीमोग्लोबिन की टेवलेट लेनी चाहिए। इनके अलावे निःशुल्क चिकित्सा शिविर में अन्य चिकित्सक ने स्वस्थ्य रहने के लिए कई टिप्स दिए। डॉ अनुपम चौरसिया के कहा कि गर्भवती महिलाओं को खान पान का विशेष ध्यान देना चाहिए। उपवास से परहेज करना चाहिए। थकान भरा सफर नही करना चाहिए। निःशुल्क चिकित्सा शिविर में करीब पांच सौ नब्बे मरीजों को निःशुल्क इलाज के साथ ईसीजी, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर आदि की जांच की दवाइयां दी गई।