बनकट स्कूल के 62 छात्रों का किया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत प्रखंड की बड़की चिलमी पंचायत के बनकट प्राइमरी स्कूल में गुरुवार को डॉक्टरों की एक टीम ने शिविर लगाकर बच्चों...

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत प्रखंड की बड़की चिलमी पंचायत के बनकट प्राइमरी स्कूल में गुरुवार को डॉक्टरों की एक टीम ने शिविर लगाकर बच्चों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की। टीम में रहे डॉ. सुरेन्द्र कुमार मश्रि व नेसार अहमद ने बताया कि स्कूल की 25 छात्राएं व 37 छात्र सहित कुल 62 बच्चों का स्वास्थ्य जांच की गई। इन्हें जरूरी दवाएं व उचित सलाह भी दिये। इनमें तीन छात्रों में मानसिक कमजोरी व दो बच्चे आंख और कान रोग से ग्रस्त मिले। इन्हें जिले के अस्पताल में इलाज करवाने की सलाह दी गई है। इन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस कार्यक्रम अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र, प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की जाती है। इसके बाद उनका स्वास्थ्य कार्ड भी बनाया जाता है। ताकि जरूरत पड़ने पर समुचित इलाज हो सके। मौके पर शिक्षक कैसर आलम व उमेश कुमार भी थे।