ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाहमारी सरकार बनी तो बिहार के किसानों को मुफ्त बिजली

हमारी सरकार बनी तो बिहार के किसानों को मुफ्त बिजली

हमारी सरकार बनी तो बिहार के किसानों को मुफ्त बिजली

हमारी सरकार बनी तो बिहार के किसानों को मुफ्त बिजली
हिन्दुस्तान टीम,गयाThu, 23 Jul 2020 05:41 PM
ऐप पर पढ़ें

चुनाव आयोग द्वारा बिहार में समय पर चुनाव कराने की घोषणा के साथ ही राजनीतिक दलों की चहल कदमी बढ़ गई है। इसी के तहत गुरुवार को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए जीतनराम मांझी ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो बिहार के किसानों को मुफ्त में बिजली दी जाएगी। उन्होंने राज्य में सत्ता परिवर्तन की बजाए व्यवस्था परिवर्तन की जरूरत पर जोर देते हुए कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि उनके मुख्यमंत्रीत्व काल में दिए गए 34 निर्णय को आम जनता के बीच बताएं। उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है या हमारे सहयोग से सरकार बनती है, तो बिहार के किसानों को मुफ्त बिजली की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे दिन में जो बिहार की बेटियों को मुफ्त शिक्षा देने की व्यवस्था की गई थी, उसे वर्तमान सरकार ने निरस्त किया गया है। अगर मौका मिला तो पुनः इस व्यवस्था को बहाल कर दिया जाएगा। ताकि बेटियों को पढ़ने लिखने में किसी तरह की कोई परेशानी उत्पन्न नहीं हो। उन्होंने कहा कि देश में कॉमन स्कूल सिस्टम की जरूरत है। इस पर कोई सरकार ध्यान नहीं देती है। अगर जनता मुझे मौका देती है तो निश्चित तौर पर बिहार में कॉमन स्कूल सिस्टम लागू करने की व्यवस्था करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि 6 महीना और मुख्यमंत्री रह जाता तो गया के फल्गु नदी में पानी आ जाता। यह नदी गंगा से कम पवित्र नहीं है। इसलिए इस दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है। वहीं रैली को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रधान महासचिव डॉ संतोष कुमार सुमन ने कहा कि चुनाव आयोग इस कोरोना काल में चुनाव कराने पर आमादा है। इसलिए लोग सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए अपने कार्यकर्ताओं तक राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के विचारों को अधिक से अधिक पहुंचाएं रैली का संचालन हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पांडेय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री डॉ अनिल कुमार, प्रदेश अध्यक्ष भागवत लाल बसंत्री, धीरेंद्र मुन्ना, लक्ष्मण मांझी एवं जिलाध्यक्ष टूटू खान ने संबोधित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें