ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाराजधानी व दुर्गियाना एक्सप्रेस में वैक्यूम करने वाले चार गिरफ्तार

राजधानी व दुर्गियाना एक्सप्रेस में वैक्यूम करने वाले चार गिरफ्तार

गया जंक्शन के नार्थ आउटर केबिन के पास से आरपीएफ़ ने ट्रेन से उतरे चार यात्रियों को...

राजधानी व दुर्गियाना एक्सप्रेस में वैक्यूम करने वाले चार गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,गयाTue, 07 Jul 2020 04:27 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली से भुनेश्वर जा रही राजधानी एक्सप्रेस और अमृतसर से कोलकाता जा रही दुर्गियाना एक्सप्रेस में वैक्यूम कर ट्रेन रोकने के आरोप में चार यात्रियों को आरपीएफ़ ने गिरफ्तार किया। यह घटना मंगलवार की सुबह की है। आरपीएफ़ इंस्पेक्टर अनवार समी सिद्दीकी ने बताया कि गिरफ्तार सभी लोगो को रेलवे कोर्ट में पेश करने के बाद जुर्माने लिया गया और छोड़ा दिया गया। मंगलवार को नई दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही 02829 राजधानी एक्सप्रेस में तीन साथी सफर कर रहे थे। इसमें एक यात्री डीडीयू से भुवनेश्वर जा रहा था जिसका टिकट कोच संख्या बी-6 में था। इसी कोच में दो और साथी डीडीयू से गया जंक्शन का टिकट पर सफर कर रहे थे। इसी ट्रेन में इन साथियों के दो मित्र का टिकट गया से भुवनेश्वर के लिए कोच संख्या ए-वन में था। जब ट्रेन गया जंक्शन पहुंची तो गया से चढ़ने वाले यात्री अपने उतरने वाले साथी से मिलने लगे। इसी बीच ट्रेन जंक्शन से खुल गई और वे दोनों ट्रेन में अपने कोच में नहीं पहुंच पाए। इसकी सूचना पाकर डीडीयू से भुवनेश्वर जा रहे साथी यात्री ने ट्रेन को वैक्यूम कर आउटर सिग्नल पर रोक दिया। यहां करीब 20 मिनट ट्रेन रुकी रही। सूचना पर आरपीएफ़ के टास्क टीम और जवानों ने कार्रवाई कर तीन यात्रियों को गिरफ्तार किया। इसी तरह दुर्गियाना एक्सप्रेस में गया जंक्शन पर वैक्यूम कर ट्रेन रोकने के मामले में एक यात्री को गिरफ्तार किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें