ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाप्राथमिक विद्यालय सोबरी में ऊर्दू के चार शिक्षक, बच्चे एक भी नहीं

प्राथमिक विद्यालय सोबरी में ऊर्दू के चार शिक्षक, बच्चे एक भी नहीं

प्राथमिक विद्यालय सोबरी में ऊर्दू के चार शिक्षक, बच्चे एक भी नहीं

प्राथमिक विद्यालय सोबरी में ऊर्दू  के चार शिक्षक, बच्चे एक भी नहीं
हिन्दुस्तान टीम,गयाThu, 20 Sep 2018 06:45 PM
ऐप पर पढ़ें

इमामगंज प्रखंड की लावावार पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सोबरी में ऊर्दू पढ़ाने के लिए चार शिक्षक हैं। लेकिन यहां ऊर्दू पढ़ने के लिए कोई बच्चा नहीं है। जानकारी के अनुसार, चार फर्जी बच्चों का नामांकन कर चार ऊर्दू शिक्षक को बहाल किया गया है। इस संबंध में बीडीओ जय किशन ने बताया कि इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापिका संगीता कुमारी ने बताया कि स्कूल में सात शिक्षक बहाल हैं। इनमें ओबरा खातून, फरजाना खातून, मोशरत परवीन और कैशर अली ऊर्दू टीचर हैं। वहीं संगीता कुमारी, कुमारी वीणा शरण, पुष्पा कुमारी तीन हिंदी टीचर हैं। स्कूल में 160 बच्चे नामांकित हैं। मेरे यहां एक भी ऊर्दू पढ़ने वाले बच्चे नहीं हैं। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि स्कूल एक कमरे में चलता है। इसमें बच्चों के बैठने बात तो दूर, सभी शिक्षकों के लिए बैठने की भी जगह नहीं है। स्कूल में किचेन शेड और शौचालय नहीं रहने के कारण खुले में आकाश के नीचे मध्याह्न भोजन बना कर खिलाया जाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें