96 बोतल विदेशी शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
शनिवार को दो लग्जरी काम से जब्त की गई शराब उत्पाद विभाग की टीम ने बोधगया थाना क्षेत्र में पकड़ी...
गया। निज प्रतिनिधि
उत्पाद विभाग की ओर से रात-दिन चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान में टीम को शराब की बड़ी खेप हाथ लगी। शनिवार की सुबह बोधगया थाना क्षेत्र से दो लग्जरी कार से तस्करी की जा रही 96 बोतल विदेशी शराब जब्त की गई। शराब के साथ चार तस्करों को जब्त किया गया। गिरफ्तार तस्करों में तीन झारखंड और पटना जिला के हैं। शराब व कार जब्त कर मामला दर्ज किया गया।
टेकुना फार्म में पकड़ी गई शराब लदी कार
उत्पाद सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि शनिवार की सुबह बोधगया थाना क्षेत्र में एक्साइज इंस्पेक्टर अरविंद कुमार के नेतृत्व में गाड़ियों की जांच की गई। अभियान के दौरान एक कार पकड़ी गई। जांच में कार से 48 बोतल विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए तस्करों में झारखंड के चौपारण जिले के इगुनिया गांव निवासी सागर कुमार सिंह और राजकुमार सिंह शामिल हैं। छापेमारी में एएसआई उदय कुमार सहित अजीत सिंह, जशवंत सिंह और अमर प्रसाद खरवार आदि जवान शामिल रहे।
कार की सीट के नीचे गुप्त बॉक्स से पकड़ी गई शराब
इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि शनिवार की दूसरी कार्रवाई करते हुए खरांटी में कार पकड़ी गई। जांच में पिछली सीट के नीचे बनाए गए गुप्त बॉक्स से 48 बोतल विदेशी शराब निकली। शराब के साथ पटना जिलेके पंडारक थाना क्षेत्र के माणिकपुर गांव निवासी कृष्ण कुमार सिंह और रांची के खेलगांव थाना अंतर्गत सूर्यनगर के अरुण कुमार शर्मा को दबोचा गया। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।