ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाघायलों को अस्प्ताल पहुंचाने पर पांच हजार का इनाम

घायलों को अस्प्ताल पहुंचाने पर पांच हजार का इनाम

घायलों को अस्प्ताल पहुंचाने पर पांच हजार का इनाम सड़क सुरक्षा समिति की डीएम

घायलों को अस्प्ताल पहुंचाने पर पांच हजार का इनाम
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गयाMon, 13 Dec 2021 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

घायलों को अस्प्ताल पहुंचाने पर पांच हजार का इनाम

सड़क सुरक्षा समिति की डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक

समिति के सदस्यों ने रखें अपने विचार

सड़क दुर्घटना की समीक्षा

गया। प्रधान संवाददाता

दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वालों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। ऐसे लोगों को पांच हजार रुपये और प्रश्त्रिर पत्र दिए जाएंगे। जिले में तीन ‘गुग सिमरेटन को जल्द प्रोत्साहन राशि और प्रश्त्रिर पत्र उपलब्ध करायी जाएगी। सोमवार को डीएम अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक गया कलेक्ट्रेट में हुई। इसी के दौरान अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। बैठक में मुख्य तौर पर सड़क दुर्घटना, मुआवजा, अच्छे मददगार को पुरस्कृत करने, सुरक्षित स्कूल वाहन का परिचालन, मोटर ट्रेनिंग स्कूल का संचालन, मुख्यमंत्री परिवहन योजना आदि की समीक्षा की गई। इस दौरान समिति के सदस्यों के सुझाव और अन्य महत्वपूर्ण मामलों पर विचार विमर्श किया गया।

इस साल की चौथी बैठक

इस मौके पर डीएम ने कहा कि इस साल सड़क सुरक्षा समिति की यह चौथी बैठक है। उन्होंने दुर्घटना मुआवजा से संबंधित उप समिति का गठन करने और दुर्घटना मुआवजा देने का निर्देश दिया। दुर्घटना में घायल/मृत्यु होने पर मुआवजा देने का प्रावधान है। वाहन दुर्घटना में मृत्यु होने पर पांच लाख और घायल को पचास हजार रुपये मुआवजा बिहार वाहन दुर्घटना सहायता निधि से दिया जाएगा। डीटीओ ने बताया कि दुर्घटना में मृत्यु से संबंधित सहायता राशि के लिए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट और प्राथमिकी आवश्यक है। बताया गया कि बिहार वाहन दुर्घटना सहायता निधि के लिए जिले को 40 लाख रुपये उपलब्ध कराए गए हैं। समीक्षा में बताया गया कि जिले में चार मोटर ट्रेनिंग स्कूल खोले जाएंगे। अभी जिले में 64 एंबुलेंस काम कर रहे है जिनमें 42 सरकारी और 22 निजी हैं।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े