टनकुप्पा थाना क्षेत्र के बरतारा बाजार रोड के किनारे खड़ी एक क्विड को असामाजिक तत्वों ने जला दिया। एक बर्ष पूर्व खरीदी गई कार पूरी तरह से जल कर राख हो गई। घटना गुरुवार की आधी रात की है। इस मामले में वाहन मालिक गुड्डू कुमार ने शुक्रवार को टनकुप्पा थाना में मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।आरोपुर पंचायत के गुड्डू कुमार ने इस संबंध में बताया कि हर दिन की तरह गुरुवार की देर रात गाड़ी बरतारा बाजार स्थित अपने आवास के बाहर सड़क किनारे खड़ी की थी। सभी परिजन बरतारा बाजार से आधे किलोमीटर दूर पुराने निवास आरोपुर पंचायत के कटोरवा गांव में रहते हैं। रात में घटना की कोई भनक नहीं मिली। सुबह इनके पिता नये मकान के बाहर आए तो कार पूरी तरह जली थी। गुड्डू कुमार ने आशंका जाहिर की और बताया कि पेट्रोल, केरोसिन तेल आदि का प्रयोग कर असामाजिक तत्वों ने गाड़ी को जला दिया है। टनकुप्पा थाना में इसकी शिकायत की गई है।
अगली स्टोरी