डुमरिया में हुए बाल विवाह में प्राथमिकी दर्ज
डुमरिया में हुए बाल विवाह में प्राथमिकी दर्ज गया। प्रधान संवाददाता गया के डुमरिया...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गयाFri, 13 May 2022 11:10 PM
डुमरिया में हुए बाल विवाह में प्राथमिकी दर्ज
गया। प्रधान संवाददाता
गया के डुमरिया में हुए बाल विवाह को लेकर यहां के बीडीओ ने परिजनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। दसअसल, बाल विवाह का वीडियो वायरल होने पर इसकी जांच करायी गई। पता चला कि डुमरिया हाट बाजार के एक निर्माणाधीन मंदिर परिसर में 11 मई को बाल विवाह हुआ। पता चला कि लड़की के माता-पिता झारखंड के हैं। जबकि लड़की के घरवाले औरंगाबाद जिले के देव के रहने वाले हैं। पता चला है कि लड़की की उम्र 13 और लड़के की उम्र 15 साल है। इस मसले की जानकारी मिलते ही डीएम डॉ.त्यागराजन और एसएसपी हरप्रीत कौर ने तत्काल कार्रवाई की।