ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयालोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी पर एफआईआर, वाहन जब्त

लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी पर एफआईआर, वाहन जब्त

लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी पर एफआईआर, वाहन जब्त

लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी  पर एफआईआर, वाहन जब्त
हिन्दुस्तान टीम,गयाWed, 21 Oct 2020 08:30 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार विधान सभा आम चुनाव 2020 के प्रचार प्रसार अंतिम चरण में है। सभी प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट डालने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में कई प्रत्याशी चुनाव आचार संहिता के नियमों की अनदेखी कर रहे है। ऐसे ही एक मामले में बुधवार को कोतवाली थाने की पुलिस ने लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी श्यामलेश नारायण के खिलाफ एफआइआर दर्ज की।

कोतवाली थानाध्यक्ष रमाकांत तिवारी ने बताया कि लोकतांत्रिक पार्टी के प्रचार प्रसार में लगे एक चार पहिया वाहन जीप को जब्त कर लिया गया है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में प्रत्याशी श्यामलेश नारायण पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उन्होंने बताया कि जिस वाहन से पार्टी का प्रचार किया जा रहा था। उस गाड़ी की अनुमति नहीं ली गयी थी। इतना ही नहीं गाड़ी पर नम्बर प्लेट भी नहीं लगा हुआ था। इस संबंध में वाहन को जब्त कर लिया गया है। और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें