ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाबीए पार्ट वन के प्रश्न पत्र लीक मामले में एफआईआर

बीए पार्ट वन के प्रश्न पत्र लीक मामले में एफआईआर

बीए पार्ट वन के प्रश्न पत्र लीक मामले में एफआईआर

बीए पार्ट वन के प्रश्न पत्र लीक मामले में एफआईआर
हिन्दुस्तान टीम,गयाFri, 28 Jun 2019 07:19 PM
ऐप पर पढ़ें

मगध यूनिवर्सिटी के बीए पार्ट वन की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में शुक्रवार को अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। परीक्षा शाखा की ओर से यह प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। इस बारे में एमयू के डीएसडब्लू डॉ सत्यरत्न प्रसाद ने कहा कि जो भी दोषी पाये जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी। पूरे मामले की जांच के लिए परीक्षा नियंत्रक डॉ विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्सयीय जांच कमिटी बनाई गई है। मगध यूनिवर्सिटी की परीक्षा शाखा में में ऊपर से नीचे तक कई तरह खामियां हैं। पिछले एक साल के अंदर मगध यूनिवर्सिटी में पेपर लीक होने की यह तीसरी घटना है। इसके पहले 2018 में बीएड की परीक्षा के दौरान दो बार पेपर लीक हुआ था। विश्वविद्यालय प्रशासन इन दोनों मामले में कोई कारगर कदम नहीं उठा सका। पेपर लीक होने की घटना को रोकना विश्वविद्यालय प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है। पेपर लीक होने से मेधावी छात्र पिछड़ जाते हैं। मगध विश्वविद्यालय के स्नातक प्रथम वर्ष के अर्थशास्त्र और गणित की परीक्षा का प्रश्नपत्र गुरुवार की शाम वायरल हो गया था। इसके बाद 28 और 29 जून को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है। गौरतलब है कि गुरुवार रात साढ़े दस बजे वायरल पेपर ‘हिन्दुस्तान की ओर से पटना शाखा प्रभारी को भेजा गया तो विश्वविद्यालय महकमा हरकत में आया। सभी परीक्षा केंद्रों से मंगाये गये प्रश्न पत्रएमयू सूत्रों के अनुसार, पेपर लीक होने की घटना के बाद विश्विद्यालय शाखा ने शुक्रवार को होने वाली परीक्षा का प्रश्न पत्र सभी परीक्षा केंद्रों से मंगवा लिया गया है। इसकी जांच की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि एसआरएस कॉलेज नवादा और टीपीएस कॉलेज प्रश्न पत्र का बंडल खुला आया। इसको लेकर उनको जमकर फटकार भी लगी है। बता दें की परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले प्रश्न पत्र खोलने का निर्देश दिया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें