ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाकोरोना का डर: माल गोदाम में नहीं उतारा जा रहा समान

कोरोना का डर: माल गोदाम में नहीं उतारा जा रहा समान

छह दिनों से गया जंक्शन के मालगोदाम परिसर में खड़ी है चार लोडेड रैक

कोरोना का डर: माल गोदाम में नहीं उतारा जा रहा समान
हिन्दुस्तान टीम,गयाThu, 26 Mar 2020 02:59 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना जैसे संक्रमण का प्रकोप के डर को लेकर गया जंक्शन मालगोदाम में मजदूर काम पर नही आ रहे हैं। इसके कारण पिछले छह दिनों से लोडेड मालगाड़ियां मालगोदाम परिसर में खड़ी है। मालगाड़ियों में सीमेंट और खाद लदा है। कोरोना को लेकर लागू किये गए लॉक डाउन का यह असर है कि यहां वीरानगी छायी हुई है। यहां के परिसर में माल ढोने के लिए एक भी वाहन नहीं खड़ा है। मालगोदाम परिसर में मालगाड़ियों को खड़ा किये जाने की जगह नहीं है। ऐसी स्थिति में यहां आने वाली तीन लोडेड मालगाड़ियो को दूसरे स्टेशन पर रोक रखा गया है। रेल सूत्रों ने बताया कि मुख्य वाणिज्य पर्यवेक्षक रंजीत कुमार तथा गुड्स शेड इंचार्य फिरोज अहमद ने गुरुवार को संयुक्त रूप से गुड्स शेड का निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया। मुख्य वाणिज्य पर्यवेक्षक रंजीत कुमार ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी ने निर्देश जारी किया कि जिले के जिलाधिकारी द्वारा रेलवे गुड्स शेड के अधिकारी व कर्मियों की जरूरत की मांग किये जाने पर उन्हें हर समय सुविधा उपलब्ध होगी। आपातकाल के लिए रेलवे हमेशा तैयार है। एफसीआई द्वारा मांग किये जाने पर गुड्स ट्रेन की तत्काल सुविधा दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें