ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाफतेहपुर : पीडीएस दुकान के गोदाम से अनाज चोरी का मामला निकला फर्जी, एफआईआर

फतेहपुर : पीडीएस दुकान के गोदाम से अनाज चोरी का मामला निकला फर्जी, एफआईआर

फतेहपुर प्रखंड की मतासो पंचायत के पोवा गांव स्थित पीडीएस दुकान के गोदाम से अनाज चोरी का मामला फर्जी...

फतेहपुर : पीडीएस दुकान के गोदाम से अनाज चोरी का मामला निकला फर्जी, एफआईआर
हिन्दुस्तान टीम,गयाSun, 25 Jul 2021 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

फतेहपुर प्रखंड की मतासो पंचायत के पोवा गांव स्थित पीडीएस दुकान के गोदाम से अनाज चोरी का मामला फर्जी निकला। जांच में जन वितरण प्रणाली विक्रेता नरेश चौधरी द्वारा 622 बोरा अनाज की कालाबाजारी की जाने का मामला सामने आया है। पीडीएस दुकान के गोदाम से चोरी का मामला फर्जी निकलने पर सदर एसडीओ इंद्रवीर कुमार के निर्देश पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार ने रविवार को डीलर के खिलाफ फतेहपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।

एमओ प्रभात कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व पोवा गांव के डीलर नरेश चौधरी द्वारा विभाग को सूचना दी गई थी कि उसके पीडीएस दुकान के गोदाम से 300 बोरी अनाज की चोरी कर ली गई है। इस आलोक में सदर एसडीओ के निर्देश पर उनके द्वारा घटना स्थल पर जाकर मामले की जांच की गई। उनके द्वारा सभी गोदामों का भौतिक सत्यापन किया गया तथा पॉस मशीन से अनाज वितरण का मिलान किया गया। जांच में 622 बोरी अनाज कम पाया गया। उन्होंने बताया चोरी की घटना के बारे में आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई। पूछताछ में लोगों ने भी चोरी की घटना के बारे में जानकारी से अनभिज्ञता जाहिर की। उन्होंने बताया कि जांच के बाद डीलर द्वारा पीडीएस अनाज की कालाबाजारी का मामला सामने आया और चोरी का मामला फर्जी निकला। एमओ ने बताया कि मातासो पंचायत का सभी डीलर की अनुज्ञप्ति रद्द है। ऐसी स्थिति में एकमात्र डीलर नरेश चौधरी पर ही सभी लाभुकों का अनाज आवंटित है। अनाज चोरी के मामले में किसी तरह का कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई। ऐसी हालत में सदर एसडीओ निर्देश के आलोक में कार्रवाई गई है। साथ ही पीडीएस दुकानदार द्वारा अनाज की कालाबाजारी को देखते हुए गोदामों में रखे शेष अनाज को जब्त कर लिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें