फतेहपुर : कुश्ती दंगल में सुमन ने जीता सोने का मेडल
फतेहपुर प्रखंड के लोधवे में सोमवार को नवयुवक संघ द्वारा कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र व दूर दराज के दो दर्जन...

फतेहपुर प्रखंड के लोधवे में सोमवार को नवयुवक संघ द्वारा कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र व दूर दराज के दो दर्जन पहलवानों ने हिस्सा लेकर अपना दम-खम दिखाया। इस दंगल प्रतियोगिता में दुखनर के पहलवान सुमन कुमार पहला स्थान प्राप्त कर स्वर्ण मेडल जीता। वहीं, भंडरा के पहलवान सोनू कुमार दूसरे स्थान पर रह चांदी मैडल जीता। कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में वक्ताओं ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कुश्ती प्रतियोगिता हम लोग का ऐतिहासिक खेल है। इससे तन-मन दोनों स्वस्थ रहता है। मुख्य अतिथि ने विजेता पहलवानों को मेडल देकर पुरस्कृत किया। मौके पर आयोजक सुजीत कुमार, प्रमोद कुमार, उमेश यादव, अरविन्द कुमार, युगल यादव, वीरेंद्र यादव, शशि पांडेय आदि सहित अन्य लोग शामिल हुए।
