ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाफतेहपुर के किसान की बेटी को नीट परीक्षा में 777वां रैंक मिला

फतेहपुर के किसान की बेटी को नीट परीक्षा में 777वां रैंक मिला

फतेहपुर के किसान की बेटी को नीट परीक्षा में 777वां रैंक मिला

फतेहपुर के किसान की बेटी को नीट परीक्षा में 777वां  रैंक मिला
हिन्दुस्तान टीम,गयाSat, 17 Oct 2020 04:41 PM
ऐप पर पढ़ें

किसान की बेटी प्राची सिन्हा नीट की परीक्षा में काफी बेहतर प्रदर्शन करते हुए फतेहपुर प्रखंड सहित गया जिले का नाम रौशन किया है। उसे नीट की परीक्षा में 777 रैंक हासिल हुआ है। जिले के फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत पहाड़पुर गांव के रहने वाले किसान नवीन कुमार सिन्हा की पुत्री प्राची कुमारी ने सीपीआर स्कूल से 10वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद स्थानीय प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल से 12वीं की पढ़ाई पूरी की। प्राची ने बताया कि नीट की तैयारी के लिए एनसीईआरटी की किताबें उसके लिए सहायक साबित हुईं। वह रोजाना छह से आठ घंटे खुद से पढ़ाई करती थी। प्राची ने अपने माता-पिता तथा सीपीआर स्कूल के निदेशक राकेश सिन्हा व प्रबंध निदेशक राजकुमार कुन्नी को धन्यवाद दिया है। छोटी बहन और भाई भी पढ़ाई की तैयारी में लगे हुए हैं। इनकी मां कुमारी नीलम प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय फतेहपुर में संगीत की शिक्षिका हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें