ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाचौपाल में किसानों को दी गयी आय बढ़ाने की जानकारी

चौपाल में किसानों को दी गयी आय बढ़ाने की जानकारी

प्रखंड के सैफगंज गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में सोमवार को किसान चौपाल का आयोजन किया...

चौपाल में किसानों को दी गयी आय बढ़ाने की जानकारी
हिन्दुस्तान टीम,गयाMon, 04 Jun 2018 04:32 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड के सैफगंज गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में सोमवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार ने किसानों के हित में चलाए जा रही सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से समझाया। इसके अलावा उन्होंने खरीफ के मौसम में सरकार द्वारा संचालित योजना जैविक खेती, फसल बीमा, मिट्टी जांच और कृषकों का आय दुगना कैसे की जाए, इसके बारे में विस्तृत जानकारी किसानों को दी।दूसरी ओर, मौके पर मौजूद सभी किसान सलाहकार अपनी मांगों को लेकर हाथ में काला पट्टी बांधकर शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी शिवशंकर सिंह दांगी ने की। इस मौके पर बीएओ राजेश कुमार, बीटीएम प्रदीप कुमार, किसान सलाहकार रामप्रवेश रजक, मुखिया पति जितेंद्र कुमार पासवान, कृषि समन्वयक अनिल कुमार, चंदन पासवान, प्रकाश कुमार, किसान सलाहकार अभय कुमार, बृजेंद्र कुमार, राजेश कुमार, विनोद कुमार, वीरेंद्र प्रसाद सिंह, समेत पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें