Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाContinuous Rain Causes Mud House Collapse in Usewa Village No Casualties Reported
बारिश से उसेवा गांव में गिरी घर
शनिवार को उसेवा गांव में लगातार बारिश के कारण एक किसान का मिट्टी का मकान गिर गया। हालांकि इस घटना में किसी की जानमाल की क्षति नहीं हुई। किसान को इस हादसे में कई हजार रुपये का नुकसान हुआ है।
Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 24 Aug 2024 11:17 AM
Share
थाना क्षेत्र के उसेवा गांव में शनिवार को एक किसान का मिट्टी का मकान गिर कर ध्वस्त हो गया। हालांकि इस घटना के किसी की जानमाल की क्षति नहीं हुई। उसेवा गांव का ग्रामीण रंजीत कुमार ने बताया कि गुरुआ प्रखंड में लगातार बारिश होने से उनके गांव के दशरथ चौधरी का मिट्टी का मकान गिर कर ध्वस्त हो गई। मकान गिरने से किसान बगैर घर का हो गया। इस घटना में किसान को कई हजार का नुकसान पहुंचा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।