मानपुर में नकली दवा व कॉस्मेटिक का सामन किया जब्त
गोदाम से करीब 10 लाख की नकली दवा व कॉस्मेटिक जब्त की गई, छापेमारी की गई।

मुफस्सिल थाने के भुसुंडा समीप एक गोदाम में ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रालि कंपनी पटना ने नकली दवा की सूचना पर छापेमारी की। इस छापेमारी में पटना की टीम और स्थानीय थाने की पुलिस के सहयोग से गोदाम से करीब 10 लाख की नकली दवा व कॉस्मेटिक जब्त की गई। इस मामले में कंपनी के फील्ड ऑफिसर मो. सादुल्लाह के लिखित आवेदन पर थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है। वहीं, गोदाम के मालिक मो. शाहनवाज आलम के विरुद्ध स्थानीय थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है। फील्ड ऑफिसर के अनुसार गोपनीय सूचना के आधार पर स्थानीय थाने की पुलिस के सहयोग से छापेमारी अभियान चलाया गया। कंपनी के सीडीएम सैयद मुस्तुफा हुसैन ने बताया कि हार्ट की बीमारियों में इस्तेमाल होने वाली टोरेंट फार्मा के नकली दवाइयां धड़कल्ले से सप्लाई हो रही थी। उन्होंने बताया कि टोरेंट फार्मा के लोसर एचजो बीपी बीमारी में काम आता है। वहीं आटीसी लिमिटेड का सेवलॉन, रैकेट, वेंकिजर का डेटॉल इंटीसेफ्टी व इंटास के एलकम लैब के भारी मात्रा में बरामद की गई हैं।
