ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाटिकारी में पूर्व मुखिया के घर ढाई लाख की चोरी

टिकारी में पूर्व मुखिया के घर ढाई लाख की चोरी

बेलहड़िया में बंद पड़ी घर को चोरों ने बनाया निशाना

टिकारी में पूर्व मुखिया के घर ढाई लाख की चोरी
हिन्दुस्तान टीम,गयाThu, 02 Apr 2020 07:11 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए बेलहड़िया हनुमान मंदिर, टिकारी स्थित घर को बंद कर गांव में रह रहे आमाकुआं पंचायत के पूर्व मुखिया राम प्यारे रविदास के घर को चोरों ने बनाया निशाना बनाया है। चोरों ने बंद पड़ी घर से एक लाख चालीस हजार रुपया नकद ढाई लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली है। चोरी की घटना का पता गुरुवार की दोपहर की दोपहर को चला। चोरी की घटना की सूचना पूर्व मुखिया ने टिकारी थाने की पुलिस को दी है। पीड़ित पूर्व मुखिया ने बताया कि कोरोना के संक्रमण की वजह से बेटियों का स्कूल बंद हो गया था। पैतृक गांव रकसिया में रहने वाले माता-पिता की देखभाल के ख्याल से पूरे परिवार के साथ गांव चला गया। बेलहड़िया वाले घर में रेंट पर रहने वाले शिक्षक भी अपने घर अरवल गए हुए थे और घर खाली पड़ा था। गुरुवार की दोपहर टिकारी आया तो घर चला गया। घर के दरवाजा पर लगा ताला बदला हुआ था। घर के अंदर जाने पर सारा समान बिखरा पड़ा था। रेंटर शिक्षक के कमरा का भी ताला टूटा हुआ पाया गया। पूर्व मुखिया ने बताया कि एक लाख चालीस हजार रुपया नकद, इंवर्टर, बैट्री, रूम हीटर, कुलर, गहना-जेवरी, कपड़ा समेत कुल ढाई लाख की संपत्ति चोरी हुई है। पीड़ित ने टिकारी थाना में आज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के लिए लिखित शिकायत की है। थानाध्यक्ष राम लखन पंडित ने बताया कि सूचना मिली है। घटना की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें