ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाकई इलाकों में हर दिन दोनों ओर की खुल रहीं दुकानें

कई इलाकों में हर दिन दोनों ओर की खुल रहीं दुकानें

चोरी-छिपे सामान की कर रहे बिक्री, कार्रवाई का भी डर नहीं

कई इलाकों में हर दिन दोनों ओर की खुल रहीं दुकानें
हिन्दुस्तान टीम,गयाTue, 18 Aug 2020 07:31 PM
ऐप पर पढ़ें

कुछ दिन पहले दुकान खोलने को लेकर जीबी रोड की पांच दुकानें जिला प्रशासन के कार्रवाई की जद में आई। इसके बाद भी शहर के कई इलाकों के इलाकों के दुकानदारों को ना तो कोरोना का खौफ है और ना जिला प्रशासन का। लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए हर दिन अपनी दुकानें खोल रही हैं। शहर के कई प्रमुख इलाकों में छोटी-बड़ी हर तरह की कुछ दुकानें प्रतिदिन खुल रही हैं। शहर के लॉ रोड, बजाजा रोड, शहीद रोड, लहेरिया टोला, केपी रोड, टेकारी रोड, कोयरीबारी, राजेंद्र आश्रम, चांदचौरा, बाइपास सहित कई इलाकों में दुकान खोलने में दाएं-बाएं नियम का पालन नहीं हो रहा है। गैर जरूरी प्रतिष्ठानें हर दिन खुल रही हैं। कई इलाकों में तो पता भी नहीं चलता है कि इधर दुकानें बंद भी होती है। मंगलवार को भी कुछ इलाकों में इसी तरह का नजारा दिखा। कई इलाकों में कुछ दुकानें बंद हैं तो उसके स्टॉफ बाहर खड़े हैं। शटर पर मोबाइल नंबर लिखा है। जरूरतमंदों को बस संपर्क करने की जरूरत, मनपंसद सामान मिल जाएगा। खासकर कपड़े की दुकानों की यह स्थिति है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें