क्षेत्र में अमन चैन स्थापित करना पहली प्राथमिकता : कुमार सौरभ
फतेहपुर थाना में नए थानाध्यक्ष के रूप कुमार सौरभ ने अपना योगदान दिया। वे बुधवार की रात नौ बजे फतेहपुर थाना पहुंचे और पदभार ग्रहण...

फतेहपुर थाना में नए थानाध्यक्ष के रूप कुमार सौरभ ने अपना योगदान दिया। वे बुधवार की रात नौ बजे फतेहपुर थाना पहुंचे और पदभार ग्रहण किया। नए थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने कहा कि उनका अपराध पर नियंत्रण पहली प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही क्षेत्र के लोग अमन-चैन से रहें इसके लिए क्षेत्र में शांति व विधि व्यवस्था कायम करने का हर संभव प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों और पुलिस के बीच मैत्री संबंध बनाकर क्षेत्र में बेहतर व भयमुक्त वातावरण स्थापित किया जाएगा। ताकि ग्रामीण हमेशा निर्भीक होकर जीवन जी सकें। इसके लिए क्षेत्र वासियों से सहयोग की अपील की है। साथ ही यह भी कहा है कि कोई भी समस्या समाधान के लिए ग्रामीण सीधे उनसे मिलें। उसका अवश्य निदान किया जाएगा। योगदान के समय पूर्व प्रभारी थानाध्यक्ष श्याम सुंदर पासवान, एसआई सत्यनारायण शर्मा सहित सभी पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद थे।