ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाउत्साह अवार्ड: गया जिले को राष्ट्रीय स्तर पर 29 वां व राज्य स्तर पर छठा स्थान

उत्साह अवार्ड: गया जिले को राष्ट्रीय स्तर पर 29 वां व राज्य स्तर पर छठा स्थान

उत्साह अवार्ड: गया जिले को राष्ट्रीय स्तर पर 29 वां व राज्य स्तर पर छठा स्थान

उत्साह अवार्ड: गया जिले को राष्ट्रीय स्तर पर 29 वां व राज्य स्तर पर छठा स्थान
हिन्दुस्तान टीम,गयाWed, 30 Sep 2020 06:21 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में क्लास छह से 10 के बच्चो को शिक्षा के क्षेत्र में उत्साह वर्धन के लिए केंद्रीय संस्थान द्वारा दिए जाने वाले उत्साह अवार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन में अभी तक गया जिला राष्ट्रीय स्तर पर 29 वें व राज्य में छठा स्थान पर है। उत्साह अवार्ड के लिए जिले के स्कूलों द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश जारी था। बुधवार को अंतिम तिथि तक भी गया जिला पहला स्थान का लक्ष्य नहीं पा सका। उत्साह अवार्ड के लिए बच्चो का रजिस्ट्रेशन में धीमी गति पर डीईओ ने चिंताजनक बताया। जबकि बच्चों को पढ़ाई में उत्साह वर्धन के लिए केंद्रीय संस्था द्वारा पुरस्कृत किया जाना है।अवार्ड के लिए जिले के सरकारी स्कूलों के अलावे निजी स्कूल के छात्र-छात्राएं भी पात्र बनाये गए हैं। यह अवार्ड केंद्रीय विज्ञान व प्रौधोगिकी विभाग का संस्था राष्ट्रीय नवप्रवर्तन द्वारा अच्छे कार्य करने वाले मिडिल स्कूल, हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं को दिया जाना है। उत्साह अवॉर्ड मानक योजना के तहत सभी सरकार, निजी, अनुदानित व गैर अनुदानित स्कूल जहाँ क्लास छह से 10 तक की पढ़ाई होती है, उन स्कूलो में सृजनशीलता व रचनात्मक सोच को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उनके मौलिक विचारों का प्रस्ताव ऑनलाइन भेजा जाना है। इसको पूरा कराने के लिए प्रखंड स्तर पर बीईओ को नोडल अधिकारी बनाया गया है। डीईओ मो मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने जिले के सभी बीईओ, विद्यालय अवर निरीक्षक, सभी हेडमास्टर व प्रभारी हेडमास्टरों को प्रतिभावान बच्चो को इस योजना का लाभ पहुंचाने में हर सम्भव ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने को कहा है।रजिस्ट्रेशन की तिथि 15 अक्टूबर तक विस्तार उत्साह अवार्ड के लिए विभाग ने छात्र-छत्राओ का रजिस्ट्रेशन की तिथि का विस्तार कर 15 अक्टूबर किया गया है। पहले 30 सितम्बर तक ही था। तिथि का विस्तार होने की स्थिति में डीईओ मो मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने सभी हेडमास्टर सहित बीईओ, सीआरसी, बीआरपी को निर्देश दिया कि स्कूली बच्चों का ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन कर उत्साह अवार्ड पाने वालों की संख्या में गया जिला राज्य व देश में पहला स्थान प्राप्त कर सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें