ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाशेरघाटी में अवैध नर्सिंग होम को लेकर कमिश्नर को रिपोर्ट

शेरघाटी में अवैध नर्सिंग होम को लेकर कमिश्नर को रिपोर्ट

दिसम्बर में कमिश्नर ने दिया था जांच का आदेश, इससे पूर्व गत 20 दिसम्बर को अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों की एक टीम ने शहर के विभिन्न अस्पतालों का भौतिक मुआयना कर रिपोर्ट तैयार की...

शेरघाटी में अवैध नर्सिंग होम को लेकर कमिश्नर को रिपोर्ट
हिन्दुस्तान टीम,गयाWed, 22 May 2019 05:36 PM
ऐप पर पढ़ें

अनुमंडल मुख्यालय में नियमों की अनदेखी कर संचालित किए जा रहे कई नर्सिंग होम और प्राइवेट अस्पतालों को लेकर गया के सिविल सर्जन के माध्यम से एक रिपोर्ट मगध प्रमंडल के कमिश्नर को भेजी गई है। प्राइवेट अस्पतालों के संचालन में गड़बड़ी की शिकायत पर गत वर्ष दिसम्बर में कमिश्नर ने प्रखंड स्तर पर कमिटियों का गठन कर ऐसे अस्पतालों की जांच का आदेश गया के सिविल सर्जन को दिया था।गया के सिविल सर्जन डा.राजेंद्र प्रसाद सिंहा ने बताया कि शेरघाटी में प्राइवेट अस्पतालों से सम्बंधित जांच रिपोर्टों को मगध प्रमंडल के आयुक्त को भेजा गया है। इससे पूर्व गत 20 दिसम्बर को अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों की एक टीम ने शहर के विभिन्न अस्पतालों का भौतिक मुआयना कर रिपोर्ट तैयार की थी। जांच टीम में शामिल कई चिकित्सकों की भी इस शहर में निजी क्लिनिकें हैं।सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा शहर के कम से कम तीन दर्जन अस्पतालों को नोटिसें भेज कर डाक्टरों की डिग्रियां, उनके रजिस्ट्रेशन नम्बर और मरीजों को उपलब्ध करायी जाने वाली सेवाओं का ब्योरा मांगा गया था। बताया जाता है कि अब भी शहर में झोला छाप डाक्टरों द्वारा संचालित कई अस्पतालों में धड़ल्ले से मरीजों का सिजेरियन ऑपरेशन और दूसरी बीमारियों में पेट का ऑपरेशन किया जा रहा है। कई आयुष चिकित्सकों द्वारा भी अंग्रेजी दवाइयां दी जा रही हैं और ऑपरेशन तक किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें