ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाविधायकों का घेराव कर विधानसभा में मांगों को उठाने का दवाब बनायें : चौबे

विधायकों का घेराव कर विधानसभा में मांगों को उठाने का दवाब बनायें : चौबे

विधायकों का घेराव कर विधानसभा में मांगों को उठाने का दवाब बनायें : चौबे

विधायकों का घेराव कर विधानसभा में मांगों को उठाने का दवाब बनायें : चौबे
हिन्दुस्तान टीम,गयाSat, 15 Feb 2020 06:15 PM
ऐप पर पढ़ें

विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले अपने-अपने विधायकों का घेराव कर अपनी मांगों को विधानसभा में उठाने का दबाव बनाये। बिहार सरकार की अनुसंसा पर ही डेट बढ़ती और ब्याज में राहत मिलेगा। ये बातें स्थानीय रेडक्रास भवन में मगध सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक का वार्षिक आमसभा में बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रमेश चंद्र चौबे ने शनिवार को कहीं। आमसभा में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं एमडी पर भेदभाव बतरने का आरोप लगाया गया। साथ ही भेदभाव समाप्त कर समानता लाने की मांग उठायी गयी। वित्तीय वर्ष 2019-20 के कार्यकलाप एवं आय-व्यय पर विस्तृत चर्चा करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया।श्री चौबे कहा कि रिजर्व बैंक ने दी मगध सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक बंद करने का स्पष्टीकरण मांगा था लेकिन अभी बैंक की स्थिति ठीक होने के कारण बंद नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि बैंक बचेगा तभी पैक्स सुदृढ होगा और किसानों को लाभ मिलेगा। बिस्कोमान के चेयरमैन सुनील कुमार सिंह ने कहा कि बिस्कोमान खाद बेच रही है और आनेवाले समय में पैक्स और व्यापार मंडल के माध्यम से दाल भी बेचेगी। पटना के बापू सभागार में 23 फरवरी को होनेवाली राष्ट्रीय स्तरीय सम्मेलन में अधिक से अधिक भाग लेने का आह्वान किया गया।पूर्व मंत्री सह विधायक अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि पीएम और सीएम का सपना सिर्फ सपना रह जायेगा। दोनों सरकार किसानों को ठग रही है। सूखा-बाढ़ और राहत के नाम पर चेक देने से किसानों का भला नहीं होगा। अरवल से अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार करप्शन की बात करे हैं। सिस्टम में सुधार की बात नहीं करें। महत्वकांक्षी योजना का कम्बल ओढ़कर सरकार किसानों को ठग रही है। टिकारी के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने कहा कि भेदभाव करना बंद करे और पूर्ण अधिकार दिया जाय। मौके पर गया, अरवल और जहानाबाद के पैक्स अध्यक्ष, व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं निदेशक सदस्य गण मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें