अभाविप की बैठक में छात्रों की समस्याओं के निदान पर जोर
टिकारी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) नगर इकाई की बैठक रविवार को हुई। बैठक में प्रखंड सम्मेलन, शैक्षिणिक आंदोलन, आयाम कार्य और छात्र कार्य...

टिकारी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) नगर इकाई की बैठक रविवार को हुई। बैठक में प्रखंड सम्मेलन, शैक्षिणिक आंदोलन, आयाम कार्य और छात्र कार्य पर चर्चा की गई। बैठक में जिला संयोजक राजीव रंजन ने कहा कि आगामी दो मार्च को टिकारी एबीवीपी के द्वारा प्रखंड सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रखंड के सभी क्षेत्रों से कुल पांच सौ से अधिक छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रहने का लक्ष्य है। विभाग संगठन मंत्री पशुपतिनाथ अभिमन्यु ने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रखंड के स्थानीय समस्या, शैक्षणिक समस्याओं पर प्रस्ताव पारित किया जाएगा। वरिष्ठ छात्र नेता सौरभ शर्मा ने प्रखंड सम्मेलन को सफल बनाने के लिए गांव - गांव में जाकर संपर्क अभियान चलाने पर बल दिया। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धीरज केशरी, मीडिया प्रभारी गौरव चन्द्रवंशी, प्रिंस, आशीष, अखिल, शुभम, राहुल, पीयूष मौजूद थे।