ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयापासआउट बच्चों के नामांकन कराने पर जोर

पासआउट बच्चों के नामांकन कराने पर जोर

पासआउट बच्चों के नामांकन कराने पर जोर

पासआउट बच्चों के नामांकन कराने पर जोर
हिन्दुस्तान टीम,गयाWed, 25 Nov 2020 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

बांकेबाजार प्रखंड के बीआरसी भवन में बुधवार सभी संकुल समन्वयकों की बैठक आयोजित की गई। बीईओ देवदयाल रेखा ने कहा कि छिजित बच्चों का हर हाल में नामांकन कराना सुनिश्चित किया जाए। वर्ग 5 तक के विद्यालयों से पास होने वाले छात्रों का वर्ग छह में और आठवीं पास छात्रों का नौंवी वर्ग में नामांकन कराने के लिए उस विद्यालय के प्रधानाध्यापक और सीआरसीसी की जिम्मेदारी बनती है। पासआउट छात्रों का नामांकन कराना सुनिश्चित करें। प्रखंड साधनसेवी डॉ सैयद मुस्तफा कमाल ने कोविड 19 को लेकर मास्क का प्रयोग करने एवं अभिभावक बैठक आयोजित कर उन्हें सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ कोविड 19 को लेकर बरती जानेवाली सावधानियों से लोगो को अवगत कराने के लिए सभी सीआरसीसी को बताया। मौके पर राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2021 के लिए विद्यालय का रजिस्ट्रेशन एवं छात्रों का पंजीयन करने को लेकर सीआरसीसी को निर्देशित किया गया। वहीं ड्रॉप आउट बच्चों के नामांकन एवं बाल पंजी के अधतन पर भी चर्चा की गयी। बैठक की अध्यक्षता बीईओ देवदयाल रेखा ने की। मौके पर संकुल समन्वयक अनिल ब्रजराज, प्रणव रंजन, दिलनवाज अंसारी, सुनील पासवान, अमित कुमार निराला, अरविंद कुमार, कमलदेव यादव, रणधीर कुमार आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें