अतरी में कार ने वृद्ध को रौंदा मौत, सड़क जाम
-सड़क पार करते समय कार की चपेट में आया चांसूल मांझी -आक्रोशित लोगों ने

अतरी-जेठियन-राजगीर सड़क पर बिकैपुर चूल्हा रेस्टोरेंट के पास तेज रफ्तार कार ने एक वृद्ध को रौंद दिया। इससे घटनास्थल पर ही वृद्ध की मौत हो गई। चांसूल मांझी (65) बीकैपुर गांव के टोला सत्यनारायण भुंईटोली का रहने वाला था। सड़क किनारे बने खलिहान में काम कर रहा था। सड़क पार करते समय कार ने रौंद दिया। चालक कार छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर गांव के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने 112 पुलिस और अतरी थाने को सूचना दी। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। घटनास्थल पर पहुंचे मोहड़ा प्रखंड के बीडीओ मुकेश कुमार यादव, सीओ राकेश रंजन व थाना प्रभारी के समझाने पर जाम खत्म हुआ। अतरी के थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है।
बीडीओ ने दिया 20 हजार का चेक
बीडीओ मुकेश कुमार यादव और सीओ राकेश रंजन ने मृतक की पत्नी सावित्री देवी को 20 हजार रुपये का चेक पारिवारिक लाभ के तहत दिए। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।