ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाप्रवासी ट्रेन में आठ माह के बच्चे की मौत

प्रवासी ट्रेन में आठ माह के बच्चे की मौत

प्रवासी ट्रेन में आठ माह के बच्चे की मौत

प्रवासी ट्रेन में आठ माह के बच्चे की मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गयाMon, 25 May 2020 10:54 PM
ऐप पर पढ़ें

गाड़ी संख्या 09505 राजकोट-भागलपुर श्रमिक स्पेशल एक्सप्रेस से सफर कर रही महिला के आठ माह का पुत्र की मौत ट्रेन में ही हो गई। सीतामढ़ी जिले के खजूरी सैदपुर थाने के ग्राम सोनपुर का रहने वाले देवेश पंडित की पत्नी अपने पुत्र के साथ गांव लौट रही थी। सोमवार को गया जंक्शन पर उतरने के बाद घटना को लेकर जीआरपी थाने में रपट दर्ज कराई। रेल सूत्रों ने बताया कि गया जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 2 पर पहुंची। इस ट्रेन से उतरे एक दंपत्ति के द्वारा स्क्रीनिंग ड्यूटी में तैनात रेल सुरक्षा बल स्टॉप को सूचना दी गई कि उनका 8 महीने के बच्चे का कानपुर में ही देहांत हो गया है। साथ ही उसने बताया कि वह मुंबई से सीतामढ़ी के लिए यात्रा कर रहे थे। यात्रा के मध्य में बच्चे की तबीयत खराब होने पर स्टेशन मास्टर आगरा द्वारा आगरा में उन्हें इलाज के लिए भेजा गया था। इलाज उपरांत उन्हें गाड़ी संख्या 09505 में बिठाकर सीतामढ़ी के लिए भेज दिया गया। जब पता चला कि यह ट्रेन सीतामढ़ी नहीं जाएगी तो वे लोग ट्रेन से गया जंक्शन पर उतर गए। मृत बच्चे के साथ उसके पिता व मां जीआरपी थाना पहुंची जहां उनके द्वारा बयान दर्ज करवाया गया। राजकीय रेल पुलिस गया द्वारा मृत बच्चे के अंतिम संस्कार हेतु उनके माता-पिता को सुपुर्द किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें