बिहार विधानसभा निर्वाचन 2020 को लेकर शांतिपूर्ण व हिंसा मुक्त चुनाव सम्पन्न कराने के लिए अर्द्धसैनिक बलों की कम्पनियां गया पहुंच रही है। मंगलवार को सैनिक स्पेशल ट्रेन से आठ कम्पनी अर्द्धसैनिक बल की कम्पनी गया जंक्शन पहुंची है। अभी तक 50 कम्पनी पहुंच चुकी है। गुरुवार को 12 कम्पनी अर्द्धसैनिक बल गया जंक्शन पहुंचेगी। यह से सड़क मार्ग से गया जिले सहित मगध प्रमंडल सभी जिलों में इन्हें प्रतिनियुक्त किए जाने का कार्य लगातार जारी है। मगध प्रमंडल के सभी जिलों में अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया जाएगा। क्षेत्रफल व संवेदनशील इलाकों के हिसाब सभी जिलों में जहां जितनी कंपनियों की जरूरत होगी, वहां तैनात किया जाएगा। अर्द्धसैनिक बलों के आगमन को लेकर 159 बटालियन सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान गया जंक्शन पर मौजूद थे। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में चुनाव से पहले सरगर्मियां तेज हो चुकी है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए किया गया है।
अगली स्टोरी