ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाशेरघाटी के स्कूलों में नहीं शुरु हो सकी पढ़ाई

शेरघाटी के स्कूलों में नहीं शुरु हो सकी पढ़ाई

कहीं ऑनलाइन परीक्षा तो कहीं रजिस्ट्रेशन में व्यस्त हैं छात्र

शेरघाटी के स्कूलों में नहीं शुरु हो सकी पढ़ाई
हिन्दुस्तान टीम,गयाMon, 28 Sep 2020 11:13 PM
ऐप पर पढ़ें

शेरघाटी। निज संवाददाता

कोरोना खतरे को लेकर छह महीने से बंद पड़े स्कूलों में सीमित तौर पर पठन-पाठन शुरु करने की राज्य सरकार से अनुमति मिलने के बावजूद शेरघाटी के अधिकांश स्कूलों में सोमवार से पढ़ाई शुरु नहीं हो सकी।

शेरघाटी अनुमंडल मुख्यालय और आस-पास में नौवीं कक्षा और इसके ऊपर की पढ़ाई के लिए दर्जन-भर राजकीय हाइ स्कूलों के साथ सीबीएसई से मान्यता प्राप्त कई निजी विद्यालय भी हैं। शहर के प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल में सोमवार को छात्राओं का आना-जाना लगा रहा, मगर इनमें से अधिकांश छात्राएं इंटरमीडिएट कक्षा और नौवीं कक्षा में होने वाले रजिस्ट्रेशन के लिए स्कूल आई थीं। स्थानीय शिक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि अभी ज्यादातर शिक्षक छात्राओं का रजिस्ट्रेशन करवाने में ही लगे हुए हैं। यही हाल शहर के मध्य में स्थित रंगलाल इंटर स्कूल का था। बच्चे यहां रजिस्ट्रेशन के लिए ही आए थे। एक वरीय शिक्षक जयकुमार गिरी कहते हैं कि बच्चों के रजिस्ट्रेशन का काम पूरा होने के बाद पढ़ाई को लेकर बात आगे बढ़ेगी। शहर के डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ने एसपी यादव ने बताया कि 30 सितम्बर तक तो बच्चे ऑनलाइन परीक्षा में व्यस्त हैं। इसके बाद सरकार और प्रबंधन की गाइडलाइन्स के अनुसार पठन-पाठन चालू कराने की योजना है। इधर जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संकट में बच्चों को हॉस्टल से छुट्टी दे दी गई थी। अब पठन पाठन को लेकर प्रबंधन के निर्देश के अनुसार कदम उठाए जाएंगे। अभी बच्चों को उनके घरों से बुलाया नहीं गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें