गया जंक्शन से होकर पटना-दुर्ग के लिए ईसीआर चलाएगी दो छठ स्पेशल ट्रेन
गया जंक्शन से होकर पटना-दुर्ग के लिए दो छठ स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। यात्रियों की भीड़ को लेकर रेलवे ने छठ स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय...

गया जंक्शन से होकर पटना-दुर्ग के लिए दो छठ स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। यात्रियों की भीड़ को लेकर रेलवे ने छठ स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। 08793/94 पटना-दुर्ग के लिए 16 नंबर से गया जंक्शन से होकर छठ स्पेशल ट्रेन चलाने की व्यवस्था किया है। रायपुर, विलासपुर, राउलकेला, हटिया, बोकारो, गोमो के रास्ते छठ पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन सुनिश्चित किया जाएगा। रेल सूत्रों ने बताया कि 08793/08794 दुर्ग-पटना-दुर्ग छठ स्पेशल ट्रेन रायपुर-बिलासपुर- राउरकेला-हटिया-बोकारो-गोमो-गया के रास्ते परिचालित होगी। 08793 दुर्ग-पटना छठ - स्पेशल 15 नवम्बर को दुर्ग से 02:45 बजे खुलकर अगले दिन 09:30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में 08794 पटना-दुर्ग छठ स्पेशल 16 नवम्बर को पटना से 10:30 बजे खुलकर अगले दिन 08:20 बजे दुर्ग पहुंचेगी। इस स्पेशल में वातानुकूलित श्रेणी के सात कोच, शयनयान श्रेणी के नौ एवं साधारण श्रेणी के चार कोच होंगे।
