ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाशहर के दो केंद्रों पर शुरू हुई मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा

शहर के दो केंद्रों पर शुरू हुई मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा

फोटो : 07-आरा के टाउन प्लस टू स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर निकलती...

शहर के दो केंद्रों पर शुरू हुई मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,आराThu, 05 May 2022 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें

आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।

शहर के दो केंद्रों पर गुरुवार से मैट्रिक कंपार्टमेंटल की परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा को ले आरा के टाउन प्लस टू स्कूल और हित नारायण क्षत्रिय प्लस टू स्कूल को केंद्र बनाया गया है। दोनों केंद्रों पर लगभग 1300 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षार्थियों की संख्या कम होने के कारण दो ही केंद्र बनाये गये हैं। परीक्षा दो पालियों में ली जा रही है। गुरुवार से शुरू कंपार्टमेंटल परीक्षा नौ मई तक चलेगी। कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए दोनों केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिये गये हैं। परीक्षा शुरू होने से पूर्व दोनों केंद्रों पर परीक्षार्थियों और अभिभावकों की भीड़ जुटी थी। केंद्रों में प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियों की जांच की गई। कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए केंद्रों पर पुलिस व मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें