ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाबीएड परीक्षा के कारण शहर में पूरे दिन लगा र हा जाम

बीएड परीक्षा के कारण शहर में पूरे दिन लगा र हा जाम

बीएड परीक्षा के कारण शहर में पूरे दिन लगा र हा जाम

बीएड परीक्षा के कारण शहर में पूरे दिन लगा र हा जाम
हिन्दुस्तान टीम,गयाTue, 22 Sep 2020 08:31 PM
ऐप पर पढ़ें

सीईटी-बीएड की परीक्षा के कारण शहर का ट्रैफिक व्यवस्था मंगलवार को चरमरा गयी। शहर में 19 केन्द्रों पर दोपहर एक बजे इम्तेहान समाप्त होने के बाद सड़कों पर करीब 25 हजार बाहरी लोगों का दबाव बढ़ गया। नतीजा जाम। कई प्रमुख मार्गों पर जाम के कारण परीक्षार्थियों के साथ शहरवासियों को भारी फजीहज झेलनी पड़ी।

दोपहर एक बजे के बाद शहर के आशा सिंह मोड़, गेवाल बिगहा मोड़, मिर्जा गालिब कॉलेज के पास भीषण जाम लग गया। आशा सिंह मोड़ पर करीब पौन घंटे तक जाम लगा रहा। जाम में गाड़ियां फंसी रहीं और लोग हलकान नजर आए। आधे घंटे तक जाम में फंसे रहने के बाद कई लोग वापस लौट आए। इसी तरह मिर्जा गालिब कॉलेज व गेवाल बिगहा मोड़ पर भी एग्जाम का असर रहा। गया कॉलेज , एएम कॉलेज व मिर्जा गालिब में बीएड का सेंटर होने के कारण सड़कों पर ट्रैफिक की समस्या हुई। इसी तरह जीबी रोड, टेकारी रोड, रमना रोड में भी जाम के कारण लोग हलकान रहे। टावर चौक-केपी रोड में ऑटो चालकों की मनमानी और बीच सड़क पर गड्ढ़ा खोदकर छोड़ देने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें