ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाजिला मुख्यालय में दो सितंबर से शुरू होगा ड्राइविंग टेस्टिंग कैम्प

जिला मुख्यालय में दो सितंबर से शुरू होगा ड्राइविंग टेस्टिंग कैम्प

शहर के पुलिस लाइन मैदान में परिवहन विभाग द्वारा पुनः शुरू होगा कैम्प

जिला मुख्यालय में दो सितंबर से शुरू होगा ड्राइविंग टेस्टिंग कैम्प
हिन्दुस्तान टीम,गयाThu, 27 Aug 2020 04:40 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के पुलिस लाइन ग्राउंड में दो सितंबर से ड्राइविंग टेस्टिंग कैम्प लगना शुरू हो जाएगा। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदनकर्ता अपने वाहन जे साथ दो सितंबर से ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए आ सकते हैं। कोरोना लॉक डाउन को लेकर ड्राइविंग टेस्टिंग का कार्य बंद था। इसे दो सितंबर से पुनः शुरू किया जाएगा। एमवीआई के के त्रिपाठी ने बताया कि शहर के पुलिस लाइन मैदान में परिवहन विभाग द्वारा ड्राइविंग टेस्ट के लिए कैम्प पुनः शुरू होगा। ड्राइविंग टेस्ट में भाग लेने वाले आवेदकों को हर हाल में मास्क पहनकर आना अनिवार्य होगा। साथ ही टेस्ट देने के लिए आवेदक अपने वाहन को ही कैम्प में लाएंगे। उन्होंने बताया कि ड्राइविंग टेस्टिंग का समय अवधि सुबह 10.30 बजे से 12 बजे तक निर्धारित किया गया है। सोशल डिस्टेंस में ही आवेदकों का ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा। बताया गया कि लर्निंग लाइसेंस के लिए बुधवार से डीटीओ कार्यालय में आवेदकों का फोटोग्राफी व इंटरव्यू का काम शुरू कर दिया गया है। कोरोना लॉक डाउन को लेकर कुछ दिनों के लिए यह बंद था। यहां आने वाले आवेदकों के लिए भी मास्क पहनना अनिवार्य बताया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें