ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाबांकेबाजार में लूट के दौरान पिकअप वैन के ड्राइवर पर चाकू से हमला, भर्ती

बांकेबाजार में लूट के दौरान पिकअप वैन के ड्राइवर पर चाकू से हमला, भर्ती

बांकेबाजार में लूट के दौरान पिकअप वैन के ड्राइवर पर चाकू से हमला, भर्ती

बांकेबाजार में लूट के दौरान पिकअप वैन के ड्राइवर पर चाकू से हमला, भर्ती
हिन्दुस्तान टीम,गयाThu, 19 Nov 2020 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

पिकअप वैन के ड्राइवर को एक युवक को लिफ्ट देना महंगा पड़ गया। बांकेबाजार थाने के बिशुनपुर गांव के पास इमामगंज रोड में लूट के दौरान गुरुवार की दोपहर लिफ्ट मांगकर पिक अप पर सवार हुए हमलावरों ने चालक का गला काट दिया। उसे गंभीर अवस्था में बांकेबाजार पीएचसी में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों की मदद से एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अपराधी पैसा लूटने में सफल नहीं रहे। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद आसपास के लोग डर गये हैं। झारखंड के गढ़वा जिले के रंका थाने के चुतरु गांव निवासी यूनुस अंसारी (20, पिता आकिब अंसारी) छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज से टमाटर और खीरा लेकर गया के केदारनाथ सब्जी मंडी पहुंचा था। गुरुवार की सुबह दस बजे गया से पचास हजार रुपये नकद लेकर छत्तीसगढ़ निकलने की तैयारी में था। उसी वक्त एक युवक ने लिफ्ट मांगा और पिकअप में सवार हो गया। सिकरिया मोड़ पर एक अन्य युवक उसके साथ हो गया। अस्पताल में इलाजरत यूनुस अंसारी ने बताया कि वैन पर सवार दोनों युवक किसी दोस्त की सड़क दुर्घटना की बात कहकर शेरघाटी की तरफ चलने के लिए बोले। जैसे ही शेरघाटी पहुंचा तो दोनों ने बताया कि इमामगंज चलो। इमामगंज जाने के दौरान बिशुनपुर गांव के पास गाड़ी को रुकवाकर दोनों ने मुझपर चाकू से हमला बोल दिया। इसके बाद से वह काफी डरा सहमा है। बांकेबाजार थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि लूट की घटना की शिकार हुए यूनुस अंसारी का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। उसके परिजनों को सूचना दी गयी है। वहीं पकड़ा गया अपराधी भागलपुर जिले के इसाकचक थाने के बिखनपुर गांव का रहने वाला ताबीज खान है। उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं फरार हुए मिस्टर उर्फ यूसुफ की तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।एक हमलावर गिरफ्तार जबकि दूसरा फरारबिशुनपुर गांव के पास पिकअप वैन चालक के साथ चाकू से हमला कर रहे एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी। जबकि दूसरा हमलावर वहां से भाग निकला। घायल यूनुस अंसारी ने बताया कि दोनों हमलावरों में से एक को जानता हूं जो गया के भुसुंडा-सलेमपुर का रहनेवाला मिस्टर उर्फ युसूफ है। उसी ने मुझे लिफ्ट मांगा था। वह गया सब्जी मंडी में फंसे वाहनों को नो एंट्री से गाड़ी बाहर निकालता है। चालक ने हमलावर के साथ किया मुकाबला तब बची जानजैसे ही हमलावरों ने चालक पर चाकू से वार किया। तब चालक दोनों से मुकाबला करने लगा। इस दौरान हमलावरों ने उसे गले पर चाकू से वार कर दिया किंतु चालक अपनी जान बचाते हुए सड़क पर उलझ गया। अपराधी चाकू लेकर चालक को सड़क पर ही दौड़ाने लगा। तब रास्ते से गुजर रहे एक बाइक सवार से मदद की गुहार लगायी। इस घटना को देखकर आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े और एक हमलावर को पकड़ लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें