मविवि की डॉ. विनीता ने अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में प्रस्तुत किया शोधपत्र
बोधगया, निज प्रतिनिधि। मगध विश्वविद्यालय में वाणिज्य विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. विनीता कुमारी

मगध विश्वविद्यालय में वाणिज्य विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. विनीता कुमारी ने अंतराष्ट्रीय सम्मेलन में अपनी महत्वपूर्ण शोधपत्र प्रस्तुत किया। शनिवार को केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा में आयोजित सम्मेलन ‘स्वयं सहायता समूहों में महिलाओं की आर्थिक गतिविधियों का विश्लेषण विषयक शोधपत्र पढ़ा। इस अध्ययन में ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित किया गया है। डॉ. विनीता ने व्याख्यात्मक संरचनात्मक मॉडलिंग और मिकमैक विश्लेषण पद्धति का उपयोग कर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा की जाने वाली आर्थिक गतिविधियों जैसे आवश्यकता मूल्यांकन, उत्पादन, वितरण-बिक्री, आय, उपभोग, बचत, उधारी और निवेश के आपसी संबंधों की स्पष्ट रूपरेखा प्रस्तुत की। शोध के निष्कर्ष अनुसार आवश्यकता मूल्यांकन, उत्पादन और वितरण-बिक्री स्वतंत्र प्रेरक गतिविधियां हैं, जबकि उधारी व निवेश पूरी तरह निर्भर गतिविधियां हैं।
आय, बचत और उपभोग आर्थिक गतिशीलता में केंद्रीय भूमिका निभाते हैं। डॉ. विनीता ने बताया कि यह अध्ययन मौजूदा साहित्य से अलग है। क्योंकि इसमें इन गतिविधियों की आपसी अंतःक्रिया पर विशेष ध्यान दिया गया है। यह शोध ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण को बेहतर समझने में सहायक सिद्ध होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




