Dr Farasat Hussain Memorial Football Tournament Kicks Off with Ground Thirty s 6-1 Victory ग्राउंड थर्टी ने आदर्श फुटबॉल टीम को 6-1 से हराकर किया क्वार्टर फाइनल में प्रवेश, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsDr Farasat Hussain Memorial Football Tournament Kicks Off with Ground Thirty s 6-1 Victory

ग्राउंड थर्टी ने आदर्श फुटबॉल टीम को 6-1 से हराकर किया क्वार्टर फाइनल में प्रवेश

- गांधी मैदान में डॉक्टर फरासत हुसैन मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन मैच -फोटो

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 29 Dec 2024 07:26 PM
share Share
Follow Us on
ग्राउंड थर्टी ने आदर्श फुटबॉल टीम को 6-1 से हराकर किया क्वार्टर फाइनल में प्रवेश

डॉक्टर फरासत हुसैन मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन रविवार को गांधी मैदान स्टेडियम में खेला गया। उद्घाटन मैच ग्राउंड थर्टी फुटबॉल अकादमी बनाम आदर्श फुटबॉल एकेडमी के बीच खेला गया। ग्राउंड थर्टी फुटबॉल अकादमी ने आदर्श फुटबॉल एकेडमी को 6-1 गोल से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। लोगों को उद्घाटन मैच काफी रोमांच देखने को मिला। पहले 20 मिनट पर आदर्श फुटबॉल अकादमी के खिलाड़ियों के लिए रहा। जब उनके खिलाड़ियों ने कई अच्छे प्रहार कर ग्राउंड थर्टी के गोलकीपर को परेशान किया, लेकिन मैच के 23, 26 और 31 मिनट पर लगातार तीन गोल ग्राउंड थर्टी के खिलाड़ी ने कर आदर्श के खिलाड़ियों को मैच में काफी पीछे कर दिया। मध्यांतर तक ग्राउंड थर्टी की टीम चार शून्य गोल से आगे रही। चौथा गोल दीपक कुमार जर्सी नंबर 12 ने बनाया। मध्यांतर के बाद कुछ संघर्ष करते हुए आदर्श फुटबॉल अकादमी के खिलाड़ी राहुल कुमार, अंकित और शैलेश कुमार ने गोल करने के कई अच्छे मौके बनाए, लेकिन उनकी टीम के खिलाड़ी रोशन सिंह ने एक गोल पिला दिया। मध्यांतर के 71 में मिनट पर ग्राउंड थर्टी द्वारा अपना चौथा गोल बनाया गया। जबकि ग्राउंड थर्टी की ओर से अंतिम गोल धोनी ने किया। इस प्रकार ग्राउंड थर्टी की टीम 6-1 गोल से जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। मैच के निर्णायक कैलाश प्रसाद,परवेज आलम, प्रकाश सोलंकी और मसूद अख्तर थे। कल दो मैच खेला जाएगा। पहला मैच 12:30 बजे से फुटबॉल एकेडमी बनाम बोधगया एलेवन के साथ जबकि दूसरा मैच मगध यूनाइटेड बनाम चाकन्द स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।