ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयासोमवार को आने वाली दून एक्सप्रेस मंगलवार की सुबह पहुंची गया जंक्शन

सोमवार को आने वाली दून एक्सप्रेस मंगलवार की सुबह पहुंची गया जंक्शन

गया जंक्शन से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें घंटों लेट चल रही है। इसके कारण यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। इसके बावजूद रेलवे बोर्ड द्वारा कोई प्रयास नहीं किए जाने से आए दिन ट्रेन...

सोमवार को आने वाली दून एक्सप्रेस मंगलवार की सुबह पहुंची गया जंक्शन
हिन्दुस्तान टीम,गयाTue, 21 Nov 2017 06:17 PM
ऐप पर पढ़ें

गया जंक्शन से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें घंटों लेट चल रही है। इसके कारण यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। इसके बावजूद रेलवे बोर्ड द्वारा कोई प्रयास नहीं किए जाने से आए दिन ट्रेन घंटों लेट से गया जंक्शन पहुंच रही है। सोमवार की रात गया जंक्शन पहुंचने वाली देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस 12 घंटे लेट चलते हुए मंगलवार को साढ़े नौ बजे दिन में गया जंक्शन पहुंची। यह ट्रेन पिछले छह माह से लगातार घंटों लेट चल रही है। इस संबंध में रेल मंत्रालय को विभिन्न माध्यमों से कई बार अवगत कराए जाने के बाद भी स्थिति यथावत बनी हुई है। जबकि मुगलसराय-गया-हावड़ा के दून एक्सप्रेस काफी महत्वपूर्ण ट्रेन मानी जाती है। इसी तरह डाउन लाइन की ट्रेनें घंटों लेट चल रही है। अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस 19 घंटे , जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस नौ घंटे, नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस तीन घंटे, देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस चार घंटे, पूर्वा एक्सप्रेस 13 घंटे, निलांचल एक्सप्रेस नौ घंटे, महाबोधि एक्सप्रेस चार घंटे, मुम्बई मेल चार घंटे, जोधपुर एक्सप्रेस तीन घंटे, कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस तीन घंटे, कालका मेल तीन घंटे लेट चली। इसके कारण ठंड में खुले प्लेटफार्म पर घंटो बैठकर ट्रेन का इंतजार यात्रियों को करना पड़ रहा है। ट्रेनों का लेट परिचालन को लेकर दैनिक रेल यात्री संघ के नेता सह राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य उदय श्रीवास्तव तथा ग्रैंडकॉर्ड पैसेंजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके जैन ने चिंता जताया। साथ ही रेल मंत्री को पत्र लिखकर ट्रेनों का नियमित परिचालन कराने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें