पदयात्रा कर रहे दंपत्तियों का डोभी में हुआ स्वागत
पश्चिम बंगाल दुर्गापुर से दिल्ली महामहिम से मुलाकात हेतु पदयात्रा पर निकले दंपत्ति को शुक्रवार को डोभी ठाकुरवाड़ी के पास राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के...

पश्चिम बंगाल दुर्गापुर से दिल्ली महामहिम से मुलाकात हेतु पदयात्रा पर निकले दंपत्ति को शुक्रवार को डोभी ठाकुरवाड़ी के पास राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। वहीं, डोभी ठाकुरवाड़ी से डोभी पार्क तक साथ में पैदल चलकर पदयात्रा कर रहे उन दंपत्ति को प्रोत्साहन किया। इस दौरान पदयात्री सुबो चक्रवर्ती एवं रोमा चक्रवर्ती ने बताया कि हम दोनों पति-पत्नी महामहिम से मिलकर गंगा सफाई, पर्यावरण की रक्षा जैसे कई मांग को लेकर मिलेंगे। वहीं सभी देश वासियों से अनुरोध करेंगे की आप लोग वृक्षों की रक्षा करें, ऐसा न हो की आने वाली पीढ़ी इंटरनेट से खोज कर पेड़ दिखाए की ऐसा वृक्ष होता है। इस मौके पर विनोद पांडे, मुरारी, पियूष सिन्हा, रंजन, पारसनाथ केशरी आदि शामिल थे।