वजीरगंज में डीएम ने लघु सिंचाई,एवं विकास योजनाओं का लिया जायजा, दिये अधिकारियों को निर्देश
पंचायत राज पदाधिकारी को नलजल, गली - नाली एवं अन्य योजनाओं को पूरा करने का दिया निर्देश, डीएम ने वजीरगंज ओड़ियार सड़क की मरम्मती करवाने के लिये एस्टीमेट

जल जीवन हरियाली योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र में किये गये कार्यों और उससे किसानों को हो रहे लाभ का जायजा मंगलवार को डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने लिया। डीएम ने घुरियावां पंचायत के कोल्हना टाल आहर सिंचाई योजना को देखा। उसकी लंबाई 5.68 किलोमीटर है। 180 मीटर लंबे आहर का भी निरीक्षण किया। उक्त टाल आहर में एरू और उसके पीछे के गावों से भी पानी आता है, जिसका भंडारण क्षमता 3 लाख 66 हजार घन मीटर का है। वर्षा जल को एकत्र करने का उत्कृष्ट संचय केंद्र बना है, इससे आस पास का भू-जल स्तर में सुधार होगा ही, आसपास के गांव कोल्हना, कढ़ौना, मुन्दीपुर, घुरियावां, बैलो, ईश्वरपुर, रघुनाथपुर सहीत 600 हेक्टेयर के भूमि को सिंचाई एवं किसानों को लाभ मिलेगा।
डीएम ने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि आहर में पहुंचने वाले रास्तों का समतलिकरण कराये और आहर पोखर को जोड़ने वाले इनलेट-आउटलेट का मजबूतिकरण कराते हुए सफाई की भी व्यवस्था हो। इसी दरम्यान ग्रामीणों ने ओड़ियार से वजीरगंज की सड़क को मरम्मत कराने की मांग की। डीएम ने आडब्ल्यू को निर्देश दिया कि उक्त सड़क का निरीक्षण कर एस्टीमेट तैयार करें ताकि जल्द सड़क की मरम्मत कराई जा सके। बीपीआरओ कुमार गौरव को जिस वार्ड में नलजल योजना नहीं चल रही है उसे अविलंब चालू कराने और नाली- गली का निर्माण कराते हुए योजनाओं के छूटे हुए लाभुकों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया। मौके पर मनरेगा उप विकास आयुक्त ने प्रोग्राम पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सिंचाई योजनाओं के निकट 8 हजार से अधिक पौधों को संरक्षित रखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।