मायापुर गांव में अरसों बाद हुआ डीएम का आगमन, काफी खुश थे ग्रामीण
फतेहपुर अंचल के मायापुर गांव में गुरुवार को ग्रामीणों के लिए काफी सुनहरा अवसर था। क्योंकि उनके गांव में अरसों बाद किसी डीएम का आगमन हुआ था।...

फतेहपुर अंचल के मायापुर गांव में गुरुवार को ग्रामीणों के लिए काफी सुनहरा अवसर था। क्योंकि उनके गांव में अरसों बाद किसी डीएम का आगमन हुआ था। ग्रामीणों ने उनका काफी बेहतर तरीके से स्वागत किया। डीएम को अपने गांव में देख ग्रामीण काफी खुश दिख रहे थे। वे डीएम साहब के समक्ष अपनी व गांव की समस्या को खुल कर रख रहे थे। डीएम साहब भी ग्रामीणों से खुलकर मिल रहे थे और उनसे बातें कर उनकी समस्या से रु-ब-रु हो रहे थे। डीएम से बात कर ग्रामीण अपने को काफी धन्य पा रहे थे तथा उनकी आंखों में गांव का विकास होने की उम्मीद साफ झलक रही थी।
डीएम पूरे मायापुर गांव में घूम-घुमकर ग्रामीणों व गांव की समस्या से अवगत हुए। रोजगार के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि इस गांव के लगभग 90 प्रतिशत लोग घर-परिवार चलाने के लिए दूसरे राज्यों में काम करते हैं। इस पर डीएम ने बताया कि बोधगया होटल एसोसिएशन से बात कर इस गांव में ही कैंप लगाया जाएगा तथा वैसे लोग जो बाहर कार्य करने जाते हैं उन्हें अपने घर में ही अपने जिले में ही काम करने के लिए अवसर प्राप्त होगा। इस पर ग्रामीणों ने काफी खुशी जाहिर की। मायापुर गांव में एक समस्या आ रही है कि इस गांव का प्रखंड तथा अंचल दोनों अलग-अलग है। इस पर जिला पदाधिकारी ने अपर समाहर्ता राजस्व को निर्देश दिया कि टनकुप्पा तथा फतेहपुर के अंचल अधिकारी से रिपोर्ट की मांग करते हुए राजस्व विभाग को पत्र प्रेषित करें।